


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का धरना स्थल शुक्रवार को शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के गगनभेदी नारों से गूंजता रहा. बिहार प्रदेश संबंद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति के बैनर तले ये धरना प्रदर्शन कर रहे थे. जिसमें बिहार राज्य संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ, अनुदान नहीं वेतनमान फोरम, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ, महाविद्यालय कर्मचारी संघ, सेवा निवृत्त कर्मचारी संघ एवं एल.एन.मुटा संघ के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया.

प्रदर्शनकारी शिक्षक अनुदान के बदले वेतनमान, बकाये अनुदान का एक मुश्त भुगतान, संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का सेवा सामंजन करने आदि की मांग कर रहे थे. साथ ही महाविद्यालय उपयोगिता प्रमाणपत्र समय पर जमा नहीं करने पर राज्य सरकार से संबद्धता रद्द करने से सम्बंधित पत्र को निरस्त करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारी इसके के लिए संबंधित प्रधान और शासी निकाय को दोषी मानते हुए उनपर कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे थे.


इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार प्रदेश संबंद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति के संयोजक अखिल रंजन झा कर रहे थे. संयोजक ने बताया कि शुक्रवार को यह धरना-प्रदर्शन बिहार के सभी विश्वविद्यालय मुख्यालय पर आयोजित किया गया है. संगठन से जुड़े मिथिला महिला महाविद्यालय दरभंगा के अवनि मिश्रा ने बताया कि अनियमित अनुदान पर आश्रित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी परेशानी भड़ी जीवन जीने को मजबूर हैं. इसी का नतीजा है कि इस कड़ाके की ठंड में भी वे नियमित व वेतनमान के लिए आन्दोलन करने को आये हैं. धरना के बाद ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव को मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया.














