


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
शहर के लोहिया आश्रम में शुक्रवार को जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई.
बैठक में आगामी 24 जनवरी को पटना के वेटनरी ग्राउंड में जननायक कर्पूरी ठाकुर के शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यकम की तैयारियों की समीक्षा की गयी. इसके बाद व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी की गई.

जिसमें गौरीशंकर कनौजिया को हसनपुर का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. जितेन्द्र साह को पूसा, विश्वनाथ महतो को खानपुर, अर्जुन प्रसाद गुप्ता को रोसड़ा, अरविंद कुमार सिंह को उजियारपुर, रंजीत कुमार महतो को दलसिंहसराय, देवेंद्र साह को पटोरी, विकास कुमार को पटोरी नगर, अमित कुमार साह को सरायरंजन, राजेश्वर साह को ताजपुर, सुरेश चौधरी को मोहीउद्दीन नगर , कामेश्वर सिंह को विद्यापतिनगर, किशोर कुमार को समस्तीपुर,

शंकर साह को ताजपुर, शुशील कुमार सर्राफ को बिथान, अशोक कुमार राम को विभुतीपुर, सुनील कुमार गुप्ता को कल्याणपुर, खुशीलाल साह को सिंघिया, मुन्ना साह को वारिसनगर, लालदेव महतो को शिवाजीनगर का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया. सभी नवमनोनित प्रखंड अध्यक्ष के बीच बैठक में मनोनयन पत्र का भी वितरण किया गया.

इस बैठक की अध्यक्षता व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वृंद साह कर रहे थे. जबकि संचालन नगर अध्यक्ष विरेन्द्र जयसवाल ने किया. बैठक में मौजूद पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने कार्यकर्ताओं से पटना में आयोजित उस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. खासकर समस्तीपुर जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को सभी पंचायतों से पटना पहुंचने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर किसी कार्यकर्ता को जाने में कठिनाई है तो उसे जिला की ओर से पटना ले जाने के लिए व्यवस्था की जायेगी.

इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने 22 जनवरी को जीकेपीडी महाविद्यालय कर्पूरी ग्राम में आयोजित कर्पूरी चर्चा में भी सभी जदयू कार्यकर्ताओं से भाग लेने का आवाहन किया. प्रदेश व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद कुमार निराला एवं प्रदेश सचिव देवेंद्र साह ने भी नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्षों को जननायक कर्पूरी ठाकुर के शताब्दी जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की.

बैठक में छेदी लाल भरतीया, सचिन कुमार, शंकर साह, मुख्यालय प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, मिडिया प्रभारी अनस रिजवान, असर्फी सहनी, वरुण साह, कौशल सिंह कुशवाहा, डॉ अमित कुमार मुन्ना, रंजीत कुमार फ़ौजी, अरुण पासवान, विनय कुमार जैसवाल, रज़ा अहमद, महेश विश्वकर्मा, संजय साह, मो अनवर, श्याम महतो, धनेश्वर सहनी, अजय दास, मो शाहिद, पिंटू कुमार आदि मौजूद थे.













