

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
पटना में आगामी 24 जनवरी को होने वाली कर्पूरी चर्चा ऐतिहासिक होने जा रही है. इस चर्चा में भाग लेने के लिए समस्तीपुर से 10 हजार लोग जाएंगे. शनिवार को इसको लेकर स्थानीय लोहिया आश्रम में जदयू की एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय कर रहे थे. आगामी 24 जनवरी 2024 को वेटरनरी कॉलेज मैदान पटना में जदयू की ओर से आयोजित कर्पूरी चर्चा में समस्तीपुर जिले से 10 हजार लोगों के भागीदारी का संकल्प लिया गया है.


इसके लिए पार्टी पंचायत स्तर पर संपर्क अभियान चलाने एवं साधन उपलब्ध करने में जुटी है. इसके साथ ही आगामी 22 जनवरी 2024 को कर्पूरी ग्राम में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के सम्मान में आयोजित होने वाले सेमिनार की भी तैयारी की जा रही है. जिलाध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने कार्यकर्ताओं के बीच एक प्रस्ताव रखा. जिसमें समस्तीपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर जदयू की दावेदारी एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही गयी. कार्यकर्ताओं सर्वसम्मति से इसका समर्थन भी किया.

इस बैठक में प्रमंडलीय प्रभारी अब्दुल कय्यूम अंसारी, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, राष्ट्रीय सचिव सह पुर्व विधायक विद्या सागर सिंह निषाद, पुर्व विधायक राजकुमार राय, प्रदेश सचिव धीरेंद्र सिंह, प्रो तकी अख्तर, जयनाथ ठाकुर, नगर अध्यक्ष शकुंतला वर्मा, प्रदेश पार्टी द्वारा नियुक्त जिला जद यू संगठन प्रभारी प्रदेश महासचिव अरुण कुशवाहा, जियाउद्दीन खान, ठाकुर हरिकिशोर सिंह, गजेन्द्र चौरसिया, रामनाथ रमण, प्रदेश सचिव रविंद्र यादव, मुख्यालय प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, मिडिया प्रभारी अनस रिजवान, प्रो शाहिद अहमद,

जितेन्द्र सिंह, इफ्तिखार अहमद, जदयू प्रखंड अध्यक्षों में राजीव कुमार सिंह, रामश्रय प्रसाद सिंह, रंधीर कुमार, अमित सिंह गुल्लू, ठाकुर राजीव सिंह, रामनारायण सिंह, किशोरी प्रसाद सिंह, अखिलेश सिंह, संजीव कुशवाहा, कैलाश राय, अरुण शेखर कुंवर, शर्वेदु कुमार, ललन महतो, मिथलेश झा, अशोक पटेल, जदयू प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विशाल कुमार, अशरफी सहनी, राजगीर राम, जगरनाथ कुंवर, डॉ निर्मला देवी, प्रकाश सिंह, डॉ कृष्ण कुमार, आदिल खान, शारिक रहमान लवली, रज़ा अहमद, राजीव कुमार मिश्रा,

धर्मदेव सिंह कुशवाहा, मनीष कुमार, कृष्णदेव पासवान, बनारसी ठाकुर, बिरिया देवी, श्रीति सिंह, सुमित्रा देवी, वीरेंद्र सिंह, लक्ष्मी सिंह, लालबाबू झा, अरुण पासवान, शंभू सिंह, उमर फारुख, विजय यादव, दिलीप राय, छेदी लाल भरतीया, राकेश सिंह विश्वनाथ, अनिल सिंह बाबा, अजय राय, राजकुमार झा, नीरज कुमार, रामाशंकर राय, भोला सिंह, संजीत कुशवाहा, राणा संजीव सिंह,

तौहीद अंसारी, मों फुलहसन, हरिवंश सिंह, बिरेंद्र कुमार हिटलर, रविंद्र ठाकुर, गरीब मालाकार, रंजीत कुमार फ़ौजी रामचन्द्र सिंह फ़ौजी, प्रवीण कुमार धर्मेंद्र यादव, महेश विश्वकर्मा, दिनेश राय, आदिल इमाम, विद्याकर झा, मनोहर सिंह, साबिर मंसुरी, शकील अंसारी, केदारनाथ झा, गोल्डी सिंह, जमील अख्तर, नौशाद वारसी मौजूद थे. इस मौके मंतेश पासवान ने भाजपा छोड़ कर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के हाथों जदयू की सदस्यता ग्रहण की.












