जब अचानक से धु-धु कर जिंदा जलने लगी महिला, जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रही महिला को देख मच गयी भगदड़


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

समस्तीपुर के ताजपुर से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां एक महिला दुकानदार अचानक से धु-धु कर जिंदा जलने लगी. उसके पूरे शरीर से आग की लपटें निकल रही थी. जब उसने जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना शुरू किया तो जल रही महिला को देखकर भगदड़ मच गयी.

लोग उसे बचाने के बजाय अपनी जान बचाकर भाग रहे थे. लेकिन इसी बीच एक युवक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए धु-धु कर जल रही महिला के हाथ को पकड़ कर उसे जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद किसी तरह आग को बुझाया गया. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.

बाद में परिजनों ने तत्काल उस महिला दुकानदार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे सदर अस्पताल और फिर पीएमसीएच रेफर कर दिया है. जख्मी महिला की पहचान हॉस्पीटल चौक निवासी सीता देवी के रूप में की गयी है.


घटना ताजपुर हॉस्पिटल चौक की 11 जनवरी की देर शाम की है. बताया जाता है कि वह महिला दुकानदार ठंड के कारण दुकान के अंदर में ही अलाव जला रखी थी. महिला उस वक्त अलाव में जल रहे आग की चपेट में आ गयी. जब वह  दुकान पर पहुंचे एक कस्टमर को कुछ सामान देने लगी. वह खड़े होकर ग्राहक को सामान दे रही थी इसी क्रम में उसके कपड़े पीछे जल रहे अलाव पर पड़े और अचानक वह धु-धु कर जलने लगे.

इसके बाद महिला जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगी. महिला के शरीर में अचानक आग लगी और पूरा शरीर आग के गोले में तब्दील हो गया. पहले तो इसे देखकर आसपास के कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे. लेकिन वहां मौजूद एक शख्स ने हिम्मत दिखाई और महिला को हाथ पकड़ कर नीचे जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद महिला के शरीर में लगी आग बुझाई गयी.

इस घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी महिला को जननायक कर्पूरी ठाकुर रेफरल अस्पताल ताजपुर में भर्ती कराया गया. जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल भेज दिया. इस हादसे में महिला के शरीर के आधे से अधिक हिस्से जल गए हैं. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने भी शनिवार की रात महिला को पटना रेफर कर दिया है. महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!