

मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर पुलिस ने शराबबंदी को कारगर बनाने के लिए लिए गये शपथ के बाद एक और नया शपथ लिया है. अब पुलिस ने नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी के मामले पर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ काम करने का शपथ लिया है. शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में यह शपथ दिलाई गई है.

जिसमें कहा गया है कि नाबालिग बच्चे एवं बच्चियों के लापता होने की सूचना मिलने पर उस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्परता के साथ सभी कानूनी, तकनीकी, मानवीय संसाधनों का प्रयोग कर गुमशुदा की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.

पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के मौजूदगी में सदर डीएसपी सह एएसपी संजय कुमार पांडेय ने गुमशुदा से संबंधित शपथ दिलायी. एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाने के उपरांत कहा कि लापता हुए नाबालिग को प्राथमिकता देते हुए पुलिस उन्हें तलाश करने का प्रयास करेगी. क्योंकि गुमशुदगी संबंधित जानकारी प्राप्त होते ही अगर क्विक रिस्पांस लिया जाय तो ज्यादा मामलों में गुमशुदा की बरामदगी संभव हो जाती है.

उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि भविष्य में किसी भी नाबालिक बच्चों की गुमशुदगी के मामले अगर सामने आये तो उसमें किसी तरह की शिथिलता ना बरतें. ऐसे मामलों में शिथिलता बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गुमशुदगी की रिपोर्ट लेकर आने वाले पीड़ित पक्षों को तत्काल राहत देते हुए सबसे पहले प्राथमिकी दर्ज कर लेनी है. उसके बाद तत्काल अनुसंधान प्रारंभ कर देना है. जिसके लिए वे सभी कानूनी, तकनीकी, मानवीय संसाधनों का प्रयोग कर सकते हैं.

इस अवसर पर एसपी एवं एएसपी के अलावा मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार, दलसिंहसराय डीएसपी नजीब अनवर, पटोरी डीएसपी रविशंकर प्रसाद के साथ टाउन थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, पटोरी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा,

पटोरी इंस्पेक्टर अरूण कुमार राय, सदर इंस्पेक्टर देवेंद्र प्रसाद यादव, पूसा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी, खानपुर थाना अध्यक्ष मो फहीम, महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता, हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती के साथ सभी प्रशिक्षु डीएसपी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, सबइंस्पेक्टर, पुलिस कार्यालय के सभी शाखा के प्रभारी मौजूद थे.













