

मिथिला पब्लिक न्यूज, डेस्क ।
इस तस्वीर को गौर से देखिए, शायद आपने अपने आसपास इन्हें भटकते हुए देखा हो. अगर नहीं भी देखे हों तो भी देखिए, शायद कहीं राह में किसी मोड़ पर दिख जाय. अगर दिख जाये तो तत्काल उन्हें रोक कर इसकी सूचना समस्तीपुर जिले के पूसा थानाध्यक्ष के दूरभाष संख्या : 9431822514 पर दें. या नहीं तो इनके परिजनों को मोबाइल नंबर : 9904528660 / 9708945231 पर जरूर सूचित करें.

हमारी और आपकी छोटी सी चौकसी किसी परिवार की खुशियां लौटा सकती है. किसी नौजवान की जिंदगी बचा सकती है. ये कोई और नहीं हमारे और आपके बीच रहने वाले कल्याणपुर अंचल के सैदपुर हल्का के राजस्व कर्मचारी शैलेन्द्र कुमार सिंह (उम्र 33 वर्ष) हैं. जो विगत तीन दिन (11 जनवरी 2024) से पूसा से लापता हैं.


ये मूल रूप से मुजफ्फरपुर के साहेबगंज नयाटोला के निवासी हैं. परिजन इनकी तलाश में जुटे हुए हैं. परिजनों को सूचना मिली है कि शनिवार को ये पूसा से ताजपुर की ओर जाने वाली सड़क पर पैदल चलते हुए देखे गये हैं. इसलिए जहां तक संभव हो सके इस मैसेज को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का प्रयास करें. आपकी छोटी सी प्रयास किसी की जिंदगी बचा सकती है.













