

मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क रिपोर्ट ।
एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, पटना के द्वारा वर्ष 2024 में राष्ट्रीय स्कॉलरशिप प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थी को इंस्टीट्यूट के द्वारा पूरी तरह से मुफ्त शिक्षा दी जायेगी. सोमवार को दलसिंहसराय स्थित विद्यापति इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के प्रांगण में आयोजित प्रेस वार्ता में संस्था के अध्यक्ष एसके मंडल ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नामांकन के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2024 को किया जायेगा. इसके लिए 16 जनवरी से 28 फरवरी 2024 तक फॉर्म भरा जा सकता है. उन्होंने बताया कि पूरे संसार में शिक्षा देना सबसे महत्वपूर्ण कार्य माना गया है. किसी भी व्यक्ति या संस्था के द्वारा अगर इसको किया जाता है तो इसे पूरी पारदर्शिता के साथ करना चाहिए. इसी उद्देश्य से एस के मंडल ग्रुप ऑफ इन्स्टीब्यूशन्स, पटना के द्वारा संचालित संस्थान में नामांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षाफल प्रकाशित करने के उपरान्त सफल उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर प्रमाण-पत्र सत्यता की जाँच के बाद नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी.

उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान के द्वारा बिहार में छः जगहों पर संस्थान का संचालन किया जा रहा है. एसके मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस पटना के द्वारा संचालित संस्थान विद्यापति इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन दलसिंहसराय, कृष्णा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पारामेडिकल साइंसेज सिंघिया खुर्द, कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजूकेशन पश्चिमी पटेल नगर पटना, सौम्या कृष्णा एएनएम ट्रेंनिंग स्कूल पश्चिम पटेल नगर पटना, कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजूकेशन मुरलीगंज मधेपुरा एवं कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ़ पारामेडिकल साइंसेज रामबाग पूर्णिया के द्वारा एक दर्जन से अधिक व्यवसायिक कोर्स करवाया जाता है. जिसमें एएनएम, ड्रेसर, डीएमएलटी, ओटी असिस्टेंट, बीपीटी, बीओटी, बीएचएम, डी फार्मा, बीसीए, बीबीए, बीएमसी, बीपीटी, बीओटी, बीएचएम, बीएमएलटी, आप्थैलमिक असिस्टेंट, ओटी असिस्टेंट, डीएमएलटी, ईसीजी, ड्रेसर आदि का कोर्स कराया जा रहा है.


सभी संस्थानों में नामांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म संस्था के वेबसाइट www.skmgi.in पर ऑनलाइन भी भरा जा सकता है. आवेदन फार्म का शुल्क ₹200 निर्धारित किया गया है. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन के साथ-साथ संस्थान के सभी कार्यालय में हार्ड कॉपी के माध्यम से भी जमा लिए जाएंगे.

प्रवेश परीक्षा में सभी कोर्स से प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को ट्यूशन फी में 100% छूट दिया जायेगा. द्वितीय स्थान पर जो छात्र आएंगे उन्हें ट्यूशन फीस में 50% छूट दी जाएगी. इस प्रवेश परीक्षा में कुल 72 मेधावी छात्राएं होंगे जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा.
संस्थान में संचालित सभी कोर्स व्यवसायिक कोर्स हैं, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त रोजगार मिलना निश्चित है. इसमें से लगभग आधे कोर्स में राज्य सरकार के योजना के अन्तर्गत स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड द्वारा 4 लाख रूपया तक लोन छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाता है, जिससे की आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएँ भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है.












