समस्तीपुर के कल्याणपुर में टैंकर व बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर में एक की मौत, दो जख्मी


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
बड़ी खबर समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से आ रही है. जहां परतापुर के समीप हुईब सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी है. वहीं दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जख्मी युवक घटना के बाद फरार हो गए हैं.

मृत युवक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ निवासी जीतन राय के पुत्र रामबाबू राय के रूप में की गई है. घटना सोमवार की देर शाम समस्तीपुर-दरभंगा पर परतापुर के समीप हुई है. घटना को लेकर बताया जाता है कि परतापुर में टैंकर व बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गयी थी.

इस घटना में बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी जख्मियों एक मालवाहक ऑटो पर डाल कर सदर अस्पताल भेजा. लेकिन बताया जाता है कि एक युवक की तबतक मौत हो चुकी थी.

ऑटो चालक के अनुसार रेलवे फाटक बंद रहने के कारण गाड़ी रुकने के बाद जख्मी युवक ऑटो से उतर कर भाग खड़े हुए. जिससे उनकी पहचान नहीं हो पायी. इसके बाद ऑटो चालक ने मृत युवक के शव को किसी तरह अकेले ही सदर अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मृत के पास से मिले मोबाइल के जरिये उसकी पहचान की. इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन सदर अस्पताल नहीं पहुंचे थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!