समस्तीपुर में पिता ने पुत्र के साथ खायी जहर, पुत्र की मौत पिता की हालत नाजुक


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक पिता ने पांच वर्षीय पुत्र के साथ जहर खा लिया है. इस घटना में पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि पिता की स्थिति नाजुक बनी हुई है. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया है.

घटना समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र हरदिया गांव का बताया जाता है. कहा जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. जहां सोमवार की शाम पिता ने पहले अपने तीन वर्षीय पुत्र को जहर खिलाया और उसके बाद खुद भी खा लिया. इसके बाद दोनों की स्थिति गंभीर हो गई.

दोनों को तत्काल लोगों ने स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां बच्चे की मौत हो गई. उधर, प्राथमिक उपचार कराने के बाद पिता को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. जहां से रेफर किये जाने के बाद उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

पिता की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बच्चे के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.


जानकारों का बताना है कि युवक सुंदर सदा कुशेश्वरस्थान के परसन्मा गांव का रहने वाला है. उसका ससुराल सिंघिया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में है. युवक ससुराल में ही रहता था. जहां उसने घरेलू कलह में इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!