


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
“शिक्षा संवाद कार्यक्रम” में समस्तीपुर के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी कई स्कूलों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में खानपुर प्रखंड के पांच विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बच्चों एवं अविभावकों को दी गई. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरेशाहपुर में किया गया. इस अवसर पर नोडल अधिकारी के रूप में उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी मौजूद थे.

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बच्चों के पढ़ने के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की है. जिसकी जानकारी आम आवाम एवं बच्चों को होना आवश्यक है. इसी परिप्रेक्ष्य में आज इस विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ताकि लोग योजना संबंधी सभी मूलभूत जानकारी प्राप्त कर सकें और समुचित लाभ ले सकें.

मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत 75% उपस्थिति वाले सभी बच्चों को 3000 रुपए प्रोत्साहन के रूप में दिये जाते हैं. वहीं मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत वर्ग 1 से 2 में पढ़ने वालें बच्चों को 600 रुपए, वर्ग 3 से 5 के बच्चों को 700 रुपए, वर्ग 6 से 8 के बच्चों के लिए 1000 रुपए तथा वर्ग 9 से 10 के लिए 1500 रुपए प्रति बच्चे दिए जाते हैं.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत वर्ग 1 से 4 के बच्चों को 600 रुपए, वर्ग 5 से 6 के बच्चों को 1200 रुपए, वर्ग 7,8,9 एवं 10 के वच्चों के लिए 1800 रुपए दिया जाता है. उन्होंने बताया कि किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत वर्ग 7 से 10 के बालिकाओं के लिए 300 रुपए दिए जाते हैं. वहीं मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत 10 वीं में प्रथम श्रेणी से पास बच्चों को 10000 रुपए तथा द्वितीय श्रेणी से पास बच्चों को 8000 रुपये दिए जाते हैं.


उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की चर्चा करते हुए कहा कि 12वीं में प्रथम श्रेणी से पास बालिकाओं को 25000 रूपये दिए जाते हैं. वहीं स्नातक प्रथम श्रेणी से पास बालिकाओं को 50000 रुपये दिए जाते हैं. उन्होंने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की चर्चा करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के उच्चतर स्तर की पढ़ाई के लिए 4 लाख रुपया शिक्षा ऋण के रूप में दिया जाता है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार तलासने के दौरान बेरोजगार युवकों को प्रति माह 1000 रूपये स्वयं सहायता भत्ता के रूप में दो सालों के लिए दिया जाता है. कार्यक्रम में वच्चों को कस्तूरवा गांधी, बालिका विद्यालय, मिशन दक्ष, स्पेशल क्लास, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप आदि पर भी चर्चा की गयी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक वंदना सिंह ने किया. संचालन शिक्षक इंद्रदेव कुमार कर रहे थे. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी, शिक्षक लाल बाबू, शैलेंद्र कुमार झा, ललित कुमार सिंह, महेश प्रसाद यादव, आसिफ वकील, प्रभात रंजन, अभिभावक सह जनप्रतिनिधि अशोक पासवान, धर्मेंद्र कुमार झा, आरिफ राज, संजय कुमार सहित अन्य शिक्षक एवं सैकड़ों छात्र और अविभावक उपस्थित मौजूद थे.












