
मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
उत्तर बिहार के चुनिंदा श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में गिने जाने वाले गुरुकुल सीनियर सेकेंड्री स्कूल के नये ब्रांच का उद्घाटन 17 जनवरी को समारोहपूर्वक किया जायेगा. इस नये ब्रांच का निर्माण उजियारपुर प्रखंड के पतैली स्थित धमुआ चौक के समीप किया गया है. उदघाटन समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

गुरुकुल के निदेशक सौरभ चौधरी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुरुकुल सीनियर सेकेंड्री स्कूल, पतैली में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित नई शिक्षा नीति के सभी मानदंडों को पूरा करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनायी है.

इस विद्यालय की व्यवस्था व अनुशासन अभिभावकों को काफी भा रहा है. सभी मार्गों पर वाहन की सुविधा, छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छत्रावास की व्यवस्था, खेल-कूद तथा अतिरिक्त शैक्षणिक एक्टिविटीज की भी व्यवस्था की गयी है.

विद्यालय प्रबंधन द्वारा 17 जनवरी 2024 को उदघाटन के दिन छात्र-छात्राओं को अभूतपूर्व ऑफर दिया जा रहा है. उदघाटन के दिन जिस वर्ग में छात्र नामांकन लेंगे उसी वर्ग के फी के बराबर भुगतान करके वे 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई कर सकेंगे. यह ऑफर सिर्फ एक दिन के लिए है.

यहां बता दें कि स्कूल परिसर में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की काफी भीड़ देखी जा रही है. हजारों रजिस्ट्रेशन फार्म अभिभावकों व बच्चों को उपलब्ध कराया जा चुका है. विद्यालय के निदेशक सौरभ चौधरी बताते हैं कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अनुशासन के साथ साथ सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों की टीम के बल पर हमने समस्तीपुर सहित उत्तर बिहार में एक नयी व्यवस्था दी है. नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है. अभिभावक जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें ताकि उन्हें नामांकन में सहूलियत हो.













