


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम में चल रहे एपीएचसी एवं स्कूल भवन निर्माण कार्य पर डीएम योगेंद्र सिंह ने रोक लगा दिया है. बताया जाता है कि इन दोनों भवनों के निर्माण कार्य में घटिया मेटेरियल का प्रयोग किया जा रहा था. जिलाधिकारी के दोनों विभाग के अधिकारियों को दो दिन के अंदर इसकी जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है.

मंगलवार को जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान यह कार्रवाई की है. बताया जाता है कि कर्पूरीग्राम में बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसआईएल) के द्वारा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जिसका डीएम योगेंद्र सिंह औचक निरीक्षण के लिए अचानक कर्पूरीग्राम पहुंच गए.

निरीक्षण के दौरान इस भवन निर्माण कार्य में उपयोग किए जा रहे ईंट की गुणवत्ता प्रथम दृष्ट्या सही नहीं पायी गयी. ईंट का रंग सफेद दिख रहा था. वहीं निर्माण कार्य में प्रयुक्त होनेवाली सामग्रियों की गुणवत्ता भी सही नहीं थी. जिस कारण जिलाधिकारी ने तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया. साथ ही सिविल सर्जन एवं भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दो दिनों के अंदर इसकी जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया.

इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रभावती रामदुलारी उच्च विद्यालय कर्पूरीग्राम के भवन निर्माण के कार्य का भी औचक निरीक्षण किया. यहां भी निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण कार्य में प्रयुक्त किए जा रहे ईंट की गुणवत्ता सही नहीं थी और निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले मेटेरियल की गुणवत्ता भी खराब थी.

जिस कारण से इस विद्यालय के भवन निर्माण कार्य को भी तत्काल रोक दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दो दिनों के अंदर इसकी जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.















