श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल समस्तीपुर में 23 डॉक्टरों की हुई पोस्टिंग


मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
समस्तीपुर के सरायरंजन प्रखंड स्थित नरघोघी में बने श्री राम जानकारी मेडिकल कॉलेज में कर्मी एवं नर्स के साथ साथ डॉक्टरों की भी पोस्टिंग कर दी गयी है. इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपाधीक्षक सहित कुल 23 डॉक्टरों की पोस्टिंग की गयी है. ताकि 21 जनवरी को उदघाटन के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा बहाल किया जा सके.

इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने  विभिन्न जिलों से 23 डॉक्टरों को स्थानांतरित करते हुए श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थापित किया है. जिसमें समस्तीपुर के जिला वेक्टर वार्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विजय कुमार को श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उपाधीक्षक बनाया गया है. इनके अलावा अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विजयंत कुमार, स्त्री एवं प्रसव रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपम कुमारी को भी मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित किया गया है.

साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर मधुबनी के जनरल सर्जन डॉक्टर सितेश कुमार कर्ण, अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज पश्चिमी चंपारण के डॉ ब्रजेश आनंद प्रसाद, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी सकरपुरा खगड़िया के डॉक्टर सुबोध कुमार,

पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे गृह जिला दरभंगा के डॉ विकास चंद्र, बेगूसराय के डॉ संजीव कुमार, दरभंगा के डॉ संजय कुमार एवं डॉ सूर्य नारायण, मुजफ्फरपुर के डॉ अमितेश कुमार, वैशाली के डॉ शशि प्रकाश चंद्र, मुजफ्फरपुर की डॉ सोनी प्रियंका, बेगुसराय की डॉ मधु कुमारी, दरभंगा की डॉ सोनी प्रसाद एवं डा संकल्प रंजन, मुजफ्फरपुर की डॉ अंजली गुप्ता एवं डॉ संतोष कुमार, डॉ भोला कुमार शर्मा एवं डॉ रजनीकांत प्रसाद, बेगुसराय की डॉ अंकिता सिंह, वैशाली की डॉ श्रेया एवं गृह जिला समस्तीपुर की डॉ अनुपमा को भी पदस्थापित किया गया है.

डॉक्टर के अलावा श्री राम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल समस्तीपुर में पदस्थापित किए गए स्वास्थ्य कर्मियों में पटना मेडिकल कॉलेज के ओटी असिस्टेंट राकेश कुमार, श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर के चिरंजीवी मिश्रा, प्रभावती अस्पताल गया के चंदन कुमार यादव, सदर अस्पताल नवादा के रंजीत कुमार, दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल के नेत्र सहायक ओमप्रकाश प्रभाकर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवटी दरभंगा के लिपिक आशुतोष कुमार, रेफरल अस्पताल गोगरी खगड़िया के राजकिरण रौशन,

एपीएचसी पटेढ़ी बेलसर वैशाली के पंकज कुमार सिंह, एपीएचसी जंदाहा वैशाली के अनिल कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिदुपुर वैशाली के विवेक कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेव बुजुर्ग वैशाली के तपन कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर मुजफ्फरपुर के एक्स-रे टेक्नीशियन अनिल कुमार, रेफरल अस्पताल मनिगाछी दरभंगा के अरुण मिश्रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिदुपुर वैशाली के फार्मासिस्ट  विनोद प्रसाद कुंदन, अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपुर दरभंगा के दिनेश कुमार सिंह, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायरंजन के फार्मासिस्ट सजन कुमार मंडल शामिल हैं.

इसके अलावा 22 नर्स (जीएनएम) को भी स्थानांतरित करते हुए श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थापित किया गया है. जिनमें डीएमसीएच दरभंगा की कंचन कुमारी, विनीता कुमारी, विनीता कुमारी, नीलिमा, पुतुल कुमारी, पारसमणी कुमारी, रेखा कुमारी, कविता कुमारी, कुमारी ममता, शीला कुमारी, अनिता कुमारी, श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर की कुमारी कंचन, ललिता कुमारी, निशा वर्मा, सुलेखा कुमारी, कुमारी पुष्पा, रीना कुमारी, प्रेरणा कुमारी, किरण कुमारी, अंजू, नीतू एवं चंचला कुमारी शामिल हैं. पदस्थापित किए गए सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं नर्सों को 24 घंटे के अंदर विरमित करने का आदेश दिया गया है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!