विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने दिया धरना


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
ऑल इण्डिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने गुरुवार को समस्तीपुर डीआरएम कार्यालय के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया. इसकी अध्यक्षता मंडल सचिव दया शंकर राय कर रहे थे. धरना सभा को संबोधित करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सभी कर्मचारियों को बिना किसी बदलाव के पुरानी पेंशन मिले. रेलवे के सुरक्षित परिचालन हेतु रनिंग स्टाफ के ड्यूटी 8 घंटों की हो.

जैसा कि 14 वीं लोकसभा के रेलवे संबंधी स्थाई समिति के रिपोर्ट, वॉशिंगटन कन्वेंशन और जनेवा कन्वेंशन में कहा गया है. रेलवे एक्ट 1989 के नियम 133 और केट के निर्णय के अनुसार आवधिक विश्राम मिले. साप्ताहिक विश्राम 46 घंटे सुनिश्चित हो. वर्तमान में सप्ताह के 7 दिनों में रनिंग स्टाफ कुल 16 घंटे ही अपने परिवार के साथ होते हैं. और ये पूरी सेवाकाल तक चलता रहता है. अतः रेलवे बोर्ड के आदेश संख्या ई (एलएल) 2009/एचईआर/आई दिनांक 26.10.2010 के तहत रनिंग स्टाफ को 36 घंटे के भीतर होम स्टेशन वापस कीजिए.

कर्मियों ने मंडल के सभी लॉबी का उचित प्रबंधन द्वारा यूटिलाइजेशन बढ़ाने की भी मांग की. इतना ही नहीं कर्मी पुराने बीओएस को रिस्टोर कर प्रोन्नति को नियमित करने, हाई पावर कमेटी और बोर्ड के आदेशानुसार लगातार रात्रि ड्यूटी को 2 रातों तक सीमित करने की मांग कर रहे थे.

उनका कहना था कि मंडल के सभी लॉबी के लोको पायलट जो ड्यूल ट्रेक्शन काम नही कर रहे हैं, उन्हें नियमानुसार डीजल कनवर्जन रिफ्रेशर कराकर ड्यूल काम करवाया जाए, साथ ही सभी सेक्शन का रोड लर्निंग दिया जाए, ताकि कॉल बायपास कम हो और सभी लोको पायलट को प्रॉपर रेस्ट मिल पाए. महिला रनिंग स्टाफ को कार्य के दौरान नेचुरल कॉल की सुविधा और कठिन दिनों के दौरान अवकाश स्वीकार हो. रनिंग रूम एवं क्रू लॉबी में अलग से विशेष सुविधा बहाल हो. मौके पर रौशन  सिंह, रंजय यादव, निर्दोष कुमार, संतोष कुमार, रंजित, अमरेश कुमार आदि मौजूद थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!