समस्तीपुर के कल्याणपुर भुट्टा चौक पर तेल टैंकर से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की मौत, आक्रोशित भीड़ ने किया सड़क जाम



मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
बड़ी खबर समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से आ रही है. जहां भुट्टा चौक पर तेल टैंकर से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी है. वहीं बाइक के पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मृत युवक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर भुट्टा चौक वार्ड संख्या 10 के राम सागर दास के 31 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार दास उर्फ मुनचुन दास के रूप में की गयी.

जबकि जख्मी युवक उसी गांव के बिलट दास का पुत्र हरिकृष्ण दास बताया जाता है. घटना शुक्रवार की शाम समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर भुट्टा चौक के समीप हुई है. घटना से आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ को जाम कर दिया है. लोग मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.


घटना को लेकर बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से भुट्टा चौक से निकलकर गांव की ओर निकला था. इसी क्रम में उनकी बाइक समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जा रही टैंकर की चपेट में आ गया. इस घटना में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना स्थल से कुछ दूर पर दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को छोड़ कर चालक फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों जख्मियों को सदर अस्पताल भेजा.

लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही एक युवक की मौत हो चुकी थी. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस जाम स्थल पर पहुंच गई है. पुलिस सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने में जुटी हुई है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!