मोरदीवा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन, अभिभावकों को दी गई योजनाओं की जानकारी


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
बच्चों की मेधा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. बच्चों को आगे बढ़ाने में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. उक्त बातें समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरदीवा में शुक्रवार को आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ राहुल कुमार ने कही. इस दौरान उन्होंने विद्यालय से जुड़ने के लिए अभिभावकों से अपील भी की. उन्होंने सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, निःशुल्क कोचिंग योजना, स्वयं सहायता भत्ता सहित विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की.


कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गगन कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी एचएम मो जमालउद्दीन ने किया.
मौके पर शिक्षक मुकेश कुमार, दीपिका कुमारी, सीमा कुमारी, कोमल कुमारी, मुकेश कुमार मंडल, परिधि प्राची, डॉ नीरज, उज्जवल वसंत, विकास कुमार, प्रमोद कुमार, स्मृति भारती, अन्नु कुमारी, पम्मी कुमारी, भारती कुमारी, मंजय कुमार पाण्डेय, श्याम कुमार, प्रियंका कुमारी, रोहित कुमार, चंदन कुमार, पन्ना कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

खानपुर में बीडीओ ने कहा बच्चों के सर्वांगिक विकास के लिए सरकार तत्पर

कार्यक्रम को सम्बोधित करती खानपुर बीडीओ

शिक्षा संवाद के चौथे दिन खानपुर में कई विद्यालयों में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बथनाहा में उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए खानपुर की बीडीओ श्रुति ने कहा कि सरकार बच्चों के पढ़ने के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की है. जिसकी जानकारी आम आवाम एवं बच्चों को होना आवश्यक है.

इसी परिप्रेक्ष्य में आज इस विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, ताकि लोग योजना संबंधी सभी मूलभूत जानकारी प्राप्त कर सकें और समुचित लाभ ले सकें. मौके पर बीआरपी शत्रुघ्न शर्मा, डॉक्टर विष्णु देव प्रसाद सिंह, प्रधानाध्यापिका वीना कुमारी, शिक्षक अजय कुमार, गिरीशचंद्र यादव, अमर कुमार सिंह, विक्रम कुमार, रीना कुमारी सहित काफी संख्या में शिक्षक एवं सैकड़ों छात्र और अविभावक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लाल बाबू ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक रंजीत कुमार राय ने किया

सरायरंजन में भी हुआ शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

उउमावि बी. एलौथ में आयोजित कार्यक्रम

सरायरंजन के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बी. एलौथ में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अंचलाधिकारी पंकज कुमार झा ने कहा कि सरकार द्वारा छात्र –छात्राओं के हित में बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन सभी योजनाओं की जानकारी छात्र –छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों को भी होनी चाहिए, तभी वे योजनाओं का पूरा लाभ उठा पायेंगे. उन्होंने साइकिल योजना, पोशाक, नैपकिन, छात्रवृति आदि योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए सरकार के निर्देश के बारे विस्तार से बताया.

इस कार्यक्रम में शिक्षक राजेश चौधरी, विनोद कुमार झा, अविनाश कुमार सुमन, संदीप कुमार, किरण कुमारी, साधनसेवी वीर बहादुर सिंह एवं लेखापाल रमन लाल दास, दीपक कुमार, रेखा देवी, माया देवी, मो. हसनैन आदि लोगों ने अपने-अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार चौधरी ने की. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विनय कुमार चौधरी ने किया.


इधर, प्रखंड के हरिपुर बरहेता स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने सभी छात्राओं से शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने को कहा, क्योंकि इस आधार पर ही सरकार की जो योजनाएं चलाई जा रही हैं. इस कार्यक्रम में उक्त स्कूल के नवमी एवं दशमी स्तर के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने पूरे उत्साह से भाग लिया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलेश राय, पंचायत समिति सदस्य जवाहर राम एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!