समस्तीपुर में मगरदहीघाट गंडक नदी पुल पर युवक की गोली मारकर हत्या


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शनिवार की सुबह बदमाशों ने सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया है. बदमाशों ने युवक पर कई राउंड फायरिंग की है.

घटना शहर के मगरदहीघाट गंडक नदी पुल पर सुबह के करीब 10:45 बजे हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही भाग खड़े हुए. राहगीरों ने स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से तत्काल जख्मी हालत में युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

मृत युवक की पहचान मथुरापुरघाट निवासी राधेश्याम मंडल के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस छानबीन में जुटी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

प्रत्यक्ष दर्शियों का बताना है कि यह युवक पैदल ही मगर दही घाट से गुजर रहा था. इसी दौरान दो युवक उसके पास पहुंचे और उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी पैदल ही भाग खड़े हुए.

स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक सोनू लहूलुहान होकर सड़क पर गिर चुका था. उसके सिर एवं पंजरे में तीन गोलियां लगी हुई थी. तत्काल लोगों ने एक ई रिक्शा पर डालकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. परिजनों का कहना है कि वह शराब के एक मामले में गवाही देने के लिए पैदल ही घर से कोर्ट के लिए निकला था. आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गयी है. वैसे परिजनों ने अभी इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया है.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!