


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां शनिवार की दोपहर एक व्यवसायी दंपति से बदमाशों ने 3 लाख रुपये छीन लिया है. घटना मथुरापुर ओपी क्षेत्र के मथुरापुरघाट स्थित ग्रामीण बैंक के सामने हुई है. बताया जाता है कि व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान से रुपया लेकर बैंक में जमा करने गया था.


वह जैसे ही बैंक के नीचे पहुंचा और बाइक खड़ी कर डिक्की से रुपये वाला बैग निकाला कि उसी दरम्यान बाइक सवार बदमाश उसके हाथ से रुपए वाला बैग छीनकर चंपत हो गए. घटना के बाद दोनों पति-पत्नी ने शोर मचाने का भी प्रयास किया लेकिन तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुके थे.


पीड़ित दंपति मथुरापुर वार्ड संख्या 13 के प्रकाश लाल बताए जाते हैं. उन्होंने घटना की लिखित शिकायत मथुरापुर आप पुलिस से की है. पीड़ित ने बताया है कि शनिवार की दोपहर वह अपनी पत्नी के साथ मथुरापुर एसबीआई में रुपया निकासी के लिए गए थे.

एसबीआई से उन्होंने तीन लाख रुपए की निकासी की. उन रूपयों को एक बैग में रखकर वे अपनी बाइक की डिक्की में रख लिए थे. इसके बाद रुपया जमा करने के लिए वे ग्रामीण बैंक मथुरापुर पहुंचे.

बाइक खड़ी करने के बाद डिक्की खोलकर जैसे ही उन्होंने रुपए वाला बैग निकाला, उसी समय पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधी अचानक पहुंचे. बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनका बैग छीन फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस छानबीन में जुट गई है.












