मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर में श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का किया उदघाटन


मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क रिपोर्ट ।
समस्तीपुर वासियों के लिए बहुत बड़ी खबर है. बिहार सरकार ने समस्तीपुर को श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रूप में बड़ी सौगात दी है. रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर के सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी में इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल का विधिवत उदघाटन किया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार चौधरी, राज्य सभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामनाथ ठाकुर, विभूतिपुर विधायक अजय कुमार, समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

उद्घाटन के उपरांत मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने उद्घाटन सत्र के दौरान पत्रकारों एवं आम लोगों से इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करने की अपील की. उन्होंने कहा यह तो शुरुआत है, अभी और बहुत कुछ देंगे.


यहां बता दें कि जिले के सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी में बने राज्य का 12वां मेडिकल कॉलेज अस्पतालबनाया गया है. जिसका 6 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया था. 21 एकड़ में इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल को बनाया गया है. जिसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.

500 बेड वाले इस मेडिकल कॉलेज में 100 छात्र-छात्राओं के लिए एमबीबीएस की पढ़ाई की व्यवस्था है. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए अलग अलग हॉस्टल, डॉक्टरों व स्टॉफ के लिये क्वार्टर की व्यवस्था भी की गई है. इसके अलावा ओपीडी के साथ-साथ आइसीयू, लेबर रूम, ब्लड बैंक, अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर, एक्स-रे जांच एवं पैथोलॉजी जांच आदि की व्यवस्था भी शुरू की गई है.

अस्पताल में अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर भी बनाया गया है. अस्पताल में उद्घाटन के साथ ही कई विभाग भी काम करने लगेंगे. ओपीडी के साथ जनरल
चिकित्सा विभाग, शल्य चिकित्सा विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, नेत्र विभाग, शिशु रोग विभाग काम करने लगेगा.

इसको लेकर एसआरजेएमसीएच में 23 डॉक्टर, 24 मेडिकल कर्मी, 22 जीएनएम, 20 परिचारिका की नियुक्ति की गयी है. उधर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उदघाटन को लेकर नरघोघी में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. पूरे नरघोघी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी थी. दरभंगा डीआईजी बाबूराम एवं समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी स्वंय सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रख रहे थे. वहीं जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह उदघाटन समारोह की मॉनिटरिंग कर रहे थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!