

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के रोसड़ा में हर्ष फायरिंग के क्रम में 14 वर्षीय एक किशोर को पैर में गोली लग गई. आश्चर्य की बात है कि बुरी तरह जख्मी होने के बाद भी उसने पूरी रात परिजनों को घटना की जानकारी तक नहीं दी. मंगलवार की सुबह जब परिजनों ने खून रिस्ते देखा तो उसने लोगों को घटना की जानकारी दी.

इसके बाद लोगों ने आननफानन में जख्मी किशोर को इलाज के लिए रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राइमरी उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल भेज दिया. जहां उसके घाव का एक्सरे कराया गया. एक्सरे से पता चला कि गोली किशोर के पैर में ही फंसी हुई है. जख्मी किशोर की पहचान रोसड़ा थाना के बड़ी दुर्गा स्थान वार्ड संख्या 11 निवासी योगेंद्र महतो के पुत्र राजन कुमार के रुप में की गयी है.

सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे जख्मी किशोर ने बताया कि वह सोमवार की रात अपने चाचा को खाना पहुंचाने जा रहा था। इस दौरान मंदिर के पास भीड़ जुटी हुई थी. लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नाच-गा रहे थे. इसी दौरान भीड़ में शामिल किसी युवक द्वारा हर्ष फायरिंग शुरू कर दी गई.

जिसमें एक गोली उसके दायी पैर में घुटने के पास लग गयी. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आ पाएगी. लेकिन घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा पुलिस भी मामले की जांच में जुट गयी है. फिलहाल जख्मी किशोर के परिजनों के द्वारा थाना में घटना की लिखित शिकायत नहीं की गयी है.














