समस्तीपुर में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार रिटायर्ड एसडीओ की दर्दनाक मौत, पत्नी घायल


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर से एक बड़ी सड़क हादसा सामने आ रही है. जहां पटेल गोलंबर के पास बुधवार की शाम ट्रक से कुचलकर बाइक सवार अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी है. मृत अधेड़ की पहचान धुरलख निवासी 65 वर्षीय सुरेश राय के रूप में की गई है. जो रिटायर्ड एसडीओ बताये जाते हैं.

इस घटना में उनकी पत्नी भी घायल हुई है, जो उसी बाइक पर पीछे बैठी हुई थी. उनकी पत्नी को हल्की फुल्की चोट आई है. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने कुछ देर के लिए सड़क भी जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए किसी तरह शव को सड़क से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान पुलिस को भीड़ के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठियां भी भांजी.


जानकारी के अनुसार रिटायर्ड एसडीओ अपनी पत्नी के साथ बाजार से मार्केटिंग कर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में पटेल गोलंबर पर जा रही ट्रक से साइड लेकर निकलने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वे ट्रक की चपेट में आ गए.

बताया जाता है कि उनका सिर बुरी तरह से कुचल गया था. गर्दन से ऊपर का पूरा हिस्सा मांस का लोथड़ा बनकर सड़क पर बिखर गया था. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को सड़क किनारे लगाकर फरार हो गया. समाचार लिखे जाने तक परिजन घटनास्थल पर सड़क किनारे बैठे हुए थे. पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को समझाने में जुटी थी.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!