दरभंगा से अमृतसर जा रही जननायक एक्सप्रेस में लूटपाट, यात्री को मारी गोली, सोनपुर रेल मंडल के कर्पूरीग्राम स्टेशन पर हुई घटना


मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
दरभंगा से अमृतसर जा रही जननायक एक्सप्रेस में बदमाशों ने लूटपाट के दौरान विरोध करने पर एक यात्री को गोली मारकर घायल कर दिया है. बताया जाता है कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने कई यात्रियों के साथ मारपीट भी की है. बदमाश दो से तीन की संख्या में थे. सभी ने हाथों में पिस्टल ले रखा था.

घटना बुधवार की शाम सोनपुर रेल मंडल के कर्पूरीग्राम स्टेशन पर हुई है. जख्मी यात्री की पहचान हरिनगर निवासी मिट्ठू कुमार के रूप में की गई है. वह दरभंगा से अमृतसर जा रहा था. घटना की सूचना दिए जाने के बाद भी आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस के नहीं पहुंचने से आक्रोशित रेल यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा भी किया. करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही.

घटना के करीब एक घंटे बाद पहुंची आरपीएफ ने जख्मी यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उसे दाहिने पैर के पंजे में गोली लगी है.


घटना को लेकर यात्रियों का बताना था कि ट्रेन समस्तीपुर से खुलकर शाम के 7 बजकर 20 मिनट पर जैसे ही कर्पूरीग्राम पहुंची, ट्रेन के रुकते ही बोगी में सवार दो-तीन बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर यात्रियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी. कई यात्रियों से रुपये और उनके मोबाइल छीन लिए. इस दौरान बदमाश यात्रियों से विरोध नहीं करने को कहकर डरा धमका रहे थे. एक यात्री ने विरोध करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी.

बताया जाता है की घटना के समय ना तो उक्त ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी नजर आ रहा था और ना ही स्टेशन पर सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे. जिस वजह से करीब एक घँटे तक लहूलुहान स्थिति में यात्री स्टेशन पर बैठा रहा, करीब एक घँटे तक ना तो यात्री को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई गई और ना ही सुरक्षा व्यवस्था. इसको लेकर पूछे जाने पर मीडिया के सवालों से भी रेल अधिकारी बचते नजर आए. इस घटना को लेकर करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन कर्पूरी ग्राम में रुकी रही.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!