गरीबों की सेवा ही मेरे जीवन का लक्ष्य : राजू सहनी


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
जननायक कर्पूरी ठाकुर के सौवें जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को उजियारपुर के जाने माने समाजसेवी राजू सहनी ने गरीब असहाय के बीच कंबल का वितरण किया. राजू सहनी की टीम उजियारपुर प्रखंड के सभी पंचायत में जाकर गरीब एवं असहाय लोगों की एक लिस्ट तैयार की. फिर उन्हें उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय बुलाकर उनके बीच कम्बल और गर्म कपड़े का वितरण किया.

मौके पर मौजूद श्री सहनी ने बताया कि गरीबों की सेवा ही मेरे जीवन का लक्ष्य है. जब भी गरीब की सेवा करने का मौका मिलता है तो मैं पीछे नहीं हटता. गरीबों की सेवा करके मैं अपने आप को बड़ा भाग्यशाली समझता हूं. इन दिनों सर्दी अपने चरम पर है. लोगों को सर्दी से निपटने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खासकर गरीब एवं निःशहाय लोगों की जिंदगी काफी कष्ट में गुजरती है. ना तो इनके पास प्रयाप्त संसाधन होता है और ना ही जिला प्रशासन अलाव की  पूरी व्यवस्था कर रही है. इसलिए जहां तक सम्भव हो रहा है गरीबों की सेवा कर रहा हूं. उन्होंने बताया कि गांव में स्थित काली मंदिर में भी उन्होंने ऑटोमेटिक आरती मशीन लगवाया है.

उन्होंने बताया कि  बुधवार को करीब डेढ़ हजार से अधिक कम्बल का वितरण किया गया है. इससे एक दिन पूर्व मंगलवार की शाम जब हमारे जिले के महान समाजवादी नेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा हुई तो उस उपलक्ष्य में समस्तीपुर के स्टेशन चौक, बस स्टैंड एवं मंदिर के आसपास रहने वाले सैकड़ों गरीबों के पास जाकर उनके बीच कम्बल का वितरण किया.


यहां बता दें कि कुछ माह पूर्व समाजसेवी राजू सहनी ने छठघाट का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का अनोखा पहल शुरू किया था. उन्होंने भगवानपुर कमला पंचायत के, छठ घाट पर पुरे पंचायत के छठ व्रतियों के लिए छठ घाट का निर्माण, पंडाल का निर्माण, पुरे पंचायत में रौशनी की व्यवस्था, छठ घाट पर चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था निजि कोष से करवाया था. राजू सहनी ने बताया कि, उजियारपुर में रहने वाले उनके सहयोगियों ने, उन्हें यह सुचना दिया था कि इस बार ठंड ज्यादा रहने के कारण, उजियारपुर प्रखंड व जिला मुख्यालय में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व सड़क किनारे रहकर गुजर बसर करने वाले गरीब व निसहाय तबके के लोगों को, काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.

इसके बाद उन्होंने कम्बल वितरण करने का निर्णय लिया. राजू छठव्रतियों की सेवा में हर साल लाखों रुपए खर्च कर देतें हैं. ये समस्तीपुर के उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में असम के गुवाहाटी में सहनी कांवरिया संघ के महामंत्री हैं. गुवाहाटी में इन्होंने ब्रह्मपुत्र नदी स्थित भूतनाथ बांसघाट पर छठ पूजा समिति के नाम से एक सामाजिक संस्था की शुरुआत भी की है. जिसके माध्यम से गरीबों की सेवा करते रहते हैं.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!