मिथिला प्रक्षेत्र के 46 इंस्पेक्टर का अंतरजिला स्थानांतरण, समस्तीपुर के 11 शामिल


मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
मिथिला प्रक्षेत्र के डीआईजी बाबूराम ने प्रक्षेत्र के विभिन्न जिलों में पदस्थापित 46 इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों का अंतरजिला स्थानांतरण कर दिया है. जिसमें समस्तीपुर जिले के 11, दरभंगा के 21 एवं मधुबनी के 14 इंस्पेक्टर शामिल हैं. पुलिस मुख्यालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है.


स्थानांतरित किये गए सभी पुलिस पदाधिकारी 3 वर्ष या उससे अधिक समय से एक जिले में पदस्थापित थे.
यहाँ बता दें कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) के स्थानांतरण के लिए सम्बंधित जिलों के एसपी द्वारा मनोनयन किया गया था. इसके बाद पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण आदेश पर मुहर लगाया गया.


जारी की गई स्थानांतरण सूची में समस्तीपुर जिला बल के 11 इंस्पेक्टर शामिल हैं. जिनमें दस को दरभंगा एवं एक इंस्पेक्टर को मधुबनी जिला पुलिस बल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया है. दरभंगा जिला बल के 21 इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है. जिनमें 13 को मधुबनी एवं 8 को समस्तीपुर किया गया है. जबकि मधुबनी जिला बल से 14 इंस्पेक्टर का स्थानांतरण किया गया है. जिसमें 11 को दरभंगा एवं 3 इंस्पेक्टर का समस्तीपुर स्थानांतरण किया गया है. डीआईजी ने स्थानांतरित किये गए सभी पुलिस कर्मी को एक जनवरी 2024 के प्रभाव से स्थानांतरित जिला के लिए विरमित करने का आदेश भी दिया है.


इन्हें मधुबनी में किया गया पदस्थापित :
अनि राजकपूर कुशवाहा, दिलीप कुमार, सरवर आलम, शमशाद अहमद संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, अमित कुमार, यशोदानंद पांडेय, राजनंदन कुमार, पवन कुमार सिंह, नीरज कुमार वर्मा, नीलमणि रंजन, विजेंद्र कुमार एवं अनि. सुनील कुमार


इन्हें दरभंगा में किया गया पदस्थापित :
अनि उमाशंकर राय, विशाल कुमार, चंद्रकांत गौड़ी, नयन कुमार, संदीप कुमार पाल, प्रेम प्रकाश आर्य, संजीव कुमार चौधरी, प्रसुन्नजय कुमार, नवीन कुमार, पंकज कुमार, महफूज आलम, राहुल कुमार, संतोष कुमार मंडल, अरविंद कुमार 2, अनोज कुमार, राजकुमार मंडल, प्रदीप कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार, अमृत लाल वर्मन, हरिद्वार शर्मा एवं अनि. अमृत कुमार साह

इन्हें समस्तीपुर में किया गया पदस्थापित :
अनि. अनिल प्रसाद, शिव कुमार यादव, मनीष कुमार, अजमल खुर्शीद, मो. मोहसिन, मुकेश कुमार मंडल, जितेंद्र चौधरी, योगेंद्र रविदास, रघुवंश कुमार भानु, कमाल अख्तर एवं अनि रामकिशोर शर्मा

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!