


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर में 75 वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पटेल मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिला के प्रभारी मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर एमएलसी डॉ तरुण कुमार चौधरी, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के साथ जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं एसपी विनय तिवारी सहित जिला के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

प्रभारी मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने परेड की सलामी ली. इस अवसर पर कई विभागों के द्वारा आकर्षक झांकी की भी प्रस्तुति दी गई. मुख्य कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया.

पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने पुलिस केंद्र में झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन एवं परेड में शामिल पुलिस कर्मियों की सलामी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक ने अपने सम्बोधन से पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन भी किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के साथ-साथ एएसपी संजय कुमार पांडेय, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार के साथ मेजर एवं कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

जिले के सभी पुलिस कार्यालय एवं थाना परिसर में भी उत्साहपूर्वक झंडोत्तोलन किया गया. इस दौरान सदर अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में देवेंद्र कुमार यादव, आदर्श नगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य, मुफस्सिल थाना में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, महिला थाना में थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, पुलिस एसोसिएशन कार्यालय पर अध्यक्ष भगत प्रसाद यादव, यातायात थाना में थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ कार्यालय में अध्यक्ष कामेश्वर राय ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर पुलिस एसोसिएशन के मंत्री अनिल कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सुनील कुमार आदि मौजूद थे.


उधर, सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विशाल कुमार, उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार, डॉ हेमंत कुमार सिंह, डॉ मेराज इमाम, डॉ चंदन चौधरी, डॉ मनीष कुमार, डॉ नागमणि राज, डीपीसी आदित्यनाथ झा, स्वास्थ्य प्रबन्धक विश्वजीत रामानंद आदि मौजूद थे.













