स्कूलों में शान से फहराया तिरंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति ने मन मोहा


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के स्कूल एवं शिक्षण संस्थानों में भी हर्षोल्लास के साथ 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर संस्थानों के प्रधान द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. साथ ही स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों की प्रस्तुति काफी मनमोहक थी. इस क्रम में शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में विद्यालय की निदेशिका विभा देवी ने झंडोत्तोलन किया. जबकि मथुरापुरघाट स्थित जेपी सेंट्रल स्कूल में निदेशक महेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया.

इसके अलावा मुक्तापुर दिल्ली पब्लिक स्कूल, ख़रीदाबाद स्थित ओरियंटल पब्लिक स्कूल, खानपुर स्थित यूबी ग्लोबल पब्लिक स्कूल, डीपीएस खानपुर, होली मिशन सतमलपुर, सिटी सेंट्रल स्कूल सहित सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में भी झंडोत्तोलन किया गया. होली मिशन, जेपी सेंट्रल स्कूल एवं डीपीएस मुक्तापुर में झंडोत्तोलन कार्यक्रम के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों की देश भक्ति से लवरेज प्रस्तुति ने दर्शकों का मनमोह लिया.


होली मिशन हाई स्कूल के परिसर में छात्राओं द्वारा गायी गयी राष्ट्रीय गान एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने सबका मनमोह लिया था. इसके उपरांत खेल कूद प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं के बीच सचिव सह संस्थापिका विभा देवी, प्राचार्य अमृत रंजन के साथ डा एसके अहमद एवं डा अनिल कुमार ने पारितोषिक का वितरण किया. जवान बीके सिंह के नेतृत्व में स्कूल के दिनकर हाउस, कलाम हाउस, राजेन्द्र हाउस एवं टेरेसा हाउस के बच्चे/बच्चियों परेड भी किया गया. अपने सम्बोधन में सचिव विभा देवी ने कहा कि हमारा राष्ट्र तब एक विकसित राष्ट्र होगा जब हम भक्त प्रहलाद एवं ध्रुव जैसे निर्भिक, समर्पित और सजग होंगे. पूर्व प्राचार्य डा एसके अहमद ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहना की.

डीपीएस मुक्तापुर में विद्यालय के प्रधानाचार्य गंगा नारायण झा ने झंडातोलन किया. बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि बड़ों का सम्मान, छोटे को दुलार, शिक्षकों की आज्ञा का पालन एवं स्व अनुशासित रह कर बच्चे देश के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के ट्रस्टी भी मौजूद थे. विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें वर्ग सात से मुन्नजाह (उर्दू भाषण), वर्ग आठ से तनिष्क (हिन्दी भाषण) तथा वर्ग नौ की कल्याणी (अंग्रेजी भाषण) में अपनी प्रस्तुति दी.

वर्ग नौ की अनम ने “संदेशे आते है” गीत से सभी को भाव विभोर कर दिया. इस अवसर पर राम विनय झा, रंजीत रावत, आशुतोष रंजन सर्फे आलम, हुसने आरा बेगम, ज्योति कुमारी, चम्पा दास आदि मौजूद थे. उप प्राचार्या डॉली कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के  निदेशक मो इश्तियाक अनवर व प्रबंध निदेशक मो राशिद ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!