दलसिंहसराय में खुला होली मिशन हाई स्कूल का ब्रांच, आइपीएस विकास वैभव ने किया उदघाटन

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।

जिले के दलसिंहसराय स्थित बाजार समिति रोड रविवार को होली मिशन हाई स्कूल के ब्रांच का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे देश के चर्चित आईपीएस विकास वैभव ने अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर विद्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर नगर परिषद चेयरमैन गोपाल सुरेका, स्थानीय जिला पार्षद समिता शर्मा, होली मिशन की निदेशिका विभा देवी, धर्मांश रंजन अंकुर, प्राचार्य अमृत रंजन, राहुल कुमार एवं नीरज कुमार आदि मौजूद थे.


मुख्य अतिथि आपीएस विकास वैभव ने उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत को एक समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए बिहार को सजग राज्य बनाना होगा. यह तभी संभव है जब बिहार का प्रत्येक बच्चा सजग और काबिल बनेगा. बच्चों के रचनात्मक विकास में विद्यालयों को अपनी संपूर्ण सहभागिता देनी होगी. जिससे बच्चे अपने अंदर के असीम शक्तियों को उजागर करके उसका उपयोग कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि शिक्षा के बदौलत ही देश का संपूर्ण विकास संभव हो सकता है. देश के निर्माण के लिए बच्चों की पढ़ाई पर सबसे अधिक जोर देना होगा. इसके लिए शिक्षकों एवं अभिभावकों का समर्पित प्रयास बहुत जरूरी है. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने की जरूरत पर भी बल दिया.


इससे पूर्व विद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का मिथिला के परम्परा के अनुसार पाग और शॉल भेंटकर उनका स्वागत किया. स्वागत समारोह में स्कूली बच्चों की प्रस्तुति काफी मनमोहक थी. इसके उपरांत उद्घाटन समारोह में इंडियन आइडल की गायिका सुप्रिया ने अपने गीतों से शमां बांध दिया था.

इस अवसर पर मौजूद होली मिशन के प्राचार्य
अमृत रंजन ने कहा कि वर्ष 1987 से होली मिशन परिवार समस्तीपुर एवं आसपास के जिलों के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध करा रहा है. गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के बदौलत ही हम आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनायी है.

उन्होंने कहा कि इस ब्रांच में भी क्लास नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों के शिक्षण की व्यवस्था की गई है. उद्घाटन समारोह को सफल बनाने में उद्घोषक अनिल कुमार वर्मा एवं शंकर मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई. इस अवसर पर काफी संख्या में स्कूली बच्चे, अभिभावक एवं जिले के गणमान्य लोग मौजूद थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!