

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा रविवार को दो स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. पहला शिविर काशीपुर के एमएसकेजी कॉलेज परिसर में जबकि दूसरे शिविर का आयोजन पेठिया गाछी स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यालय में किया गया था.


इस शिविर में शहर के चर्चित चिकित्सकों ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की. साथ ही उन्हें निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया. शिविर में अपना बहुमूल्य समय देने वाले चिकित्सकों में डॉ सोमेंदु मुखर्जी, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ अमलेंदु पांडेय, डॉ एके पाण्डेय, डॉ अमरनाथ ठाकुर, डॉ जेएन सिंह आदि शामिल थे.


शिविर को सफल बनाने में एक पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के कर्मियों के साथ साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रमुख राज कुमार, सह सेना प्रमुख युवराज कुमार, नगर कार्यवाहक विकास विशाल, शैलेन्द्र कुमार, आनंद वर्मा, निर्दोष कुमार, गौतम कुमार, गुड्डू, शिवम एवं सोनू का अहम रोल रहा. शिविर में करीब 5 सौ लोगों का मुफ्त ईलाज किया गया और उन्हें दवा भी दी गयी.














