

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
पुलिस मुख्यालय ने क्षेत्रावधि पूर्ण करने वाले इंस्पेक्टरों के बाद अब पुलिस अवर निरीक्षकों (सब इंस्पेक्टर) का भी वृहत पैमाने पर तबादला कर दिया है. जिसमें समस्तीपुर जिले के भी 121 पुलिस अवर निरीक्षक शामिल हैं. जिन्हें समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने जिले से विरमित भी कर दिया है.

बिहार पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित स्थानांन्तरण समिति की 23 जनवरी को हुई बैठक में लिए गए निर्णय पर यह कार्रवाई की गई है. स्थानांतरित किये गए सभी पुलिस कर्मियों को 05 फरवरी तक नवपदस्थापन जिला इकाई में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. उन्हें 01 फरवरी से विरमित किया गया है एवं जिला से सभी पंजियों से नाम विलोपित करने का आदेश दिया गया है.

इनका इन जिलों में हुआ है स्थानांतरण :













Author: Mithila Public News
Post Views: 184










