


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर नगर थाना के मालगोदाम चौक पर हुई गोलीबारी की घटना में पुलिसिया जांच शुरू हो गयी है. पुलिस को घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. जिससे घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. बताया जा रहा है कि ई रिक्शा से जा रही महिला को उसके ही रिश्ते के ममेरे भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर गोली मारी थी. लेकिन महिला के पुरजोर विरोध करने के कारण उसकी जान बच गयी.

बदमाश द्वारा चलायी गयी गोली महिला के दाहिने हाथ में लगी. अपराधी भीड़ के कारण दोबारा हमला नहीं कर पाया और बाइक से भाग खड़ा हुआ. बताया जाता है कि ममेरे भाई ने ही 17 धुर जमीन को लेकर चल रहे विवाद के कारण उसकी हत्या करने का प्रयास किया है. जख्मी महिला के अनुसार जमीनी विवाद के कारण उसके दो भाइयों की भी हत्या कर दी गयी थी.

यहां बता दें कि सोमवार की सुबह नागरबस्ती की समिना खातून अपने एक रिश्तेदार के यहां गयी थी. वहां से एक ई रिक्शा से वह लौट रही थी. जख्मी महिला के अनुसार इसी क्रम में मालगोदाम चौक पर उसका ममेरा भाई बाइक लगाकर दो युवकों के साथ सड़क किनारे खड़ा था. दो युवक ई रिक्शा को रोककर उसपर बैठ गए. जिसके बाद एक युवक ने ई रिक्शा पर बैठते ही पिस्टल निकाल लिया.

वह खतरे को भांप चुकी थी, इसलिए उसने अपराधी का विरोध करते हुए हथियार पकड़ लिया. जिससे गोली उसके हाथ में लगी. इसके बाद सभी बदमाश भाग खड़े हुए. बाद में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, घटना के बाद नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने जख्मी महिला से घटना की जानकारी ली.

इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला. बताया जाता है कि घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है. सदर डीएसपी सह एएसपी संजय कुमार पांडेय ने घटना को लेकर बताया कि पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद के कारण महिला के रिश्तेदारों ने ही घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.














