


मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से संबद्धता प्राप्त मिथिला महिला महाविद्यालय आजमनगर में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव कराया गया. इस चुनाव में अखिल रंजन झा शिक्षक प्रतिनिधि चुने गए. विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिनिधि के रूप में वाणिज्य विभाग के डा. डीपी गुप्ता को चुनाव कराने का दायित्व सौंपा गया था.

शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 52 थी. जिसमें 45 शिक्षक मतदाताओं ने मतदान किया. चुनाव में अखिल रंजन झा तथा विपिन कुमार झा के बीच आमने-सामने की टक्कर थी. इस चुनाव को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए महाविद्यालय की ओर से पूरी व्यवस्था की गई थी. महाविद्यालय कार्यालय के सामने पंक्तिबद्ध होकर शिक्षकों ने गुप्त मतदान किया.

जिसमें विपिन कुमार झा को 22 मतत प्राप्त हुआ, वहीं अखिल रंजन झा ने 23 मत प्राप्त किया. इस तरह से एक मत से अखिल रंजन झा ने जीत हासिल की. चुनाव सम्पन्न होने पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपा. अखिल रंजन झा को उपस्थित शिक्षक व अन्य कर्मीयों ने जीत की बधाई दी. और फूल माला पहनाकर स्वागत किया. चुनाव के बाद अखिल रंजन झा ने कहा कि समन्वय बनाकर सभी को साथ लेकर सतत विकास कार्य करता रहूंगा. मौके पर प्रभारी प्राचार्य अमरेन्द्र कुमार मिश्रा सहित महाविद्यालय के कई शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे.













