


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर की पूसा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोरसंड काली मंदिर चौक के समीप मुथूट फाईनांस कर्मी के साथ हुये लूट कांड का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस घटना में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड डीह निवासी शिवकुमार भंडारी के पुत्र दीपक कुमार, स्व अशोक मालाकार के पुत्र सिंटू कुमार एवं कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के पुनास निवासी राजेश सिंह के पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है.

अमन कुमार वर्ष-2022 में भी हत्या के एक मामले में मुफ्फसिल थाना से पकड़ा कर जेल जा चूका है. मंगलवार को प्रेसवार्ता में एएसपी सह सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने फाइनेंस कर्मी से लूटी गयी एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल के साथ कंपनी एवं कर्मी के कागजात व घटना में प्रयुक्त तीन मोबाईल भी बरामद किया है.

एएसपी श्री पांडेय ने घटना को लेकर बताया कि 09 जनवरी 2024 को पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड काली मंदिर चौक के समीप इन बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से उसकी बाइक छीनकर लूटपाट की थी. बदमाशों ने उससे 82 हजार 260 रुपये व कागजात आदि लूट लिया था. घटना को उस समय अंजाम दिया गया था जब वह मोरसंड गांव से समूह का पैसा कलेक्शन कर अपनी मोटरसाईकिल से जा रहा था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने उनके नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था. जिसमें पूसा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर चंद्रकांत गौड़ी, पुअनि उमेश कुमार मंडल, परिपुअनि श्रेया कुमारी, प्रियरंजन कुमार, सअनि गोरख सिंह एवं तकनीकी शाखा के सिपाही अरविंद कुमार एवं केशव कुमार को शामिल किया गया था. एसआईटी ने तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर कांड में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है.


बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि उन्हें मोरसंड गाँव में मुथूट फाइनांस कर्मी के द्वारा प्रत्येक दिन विभिन्न समूह से करीब एक लाख रुपये कलेक्शन कर शाम में मोटरसाईकिल से अकेले जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तीनों ने मिलकर उसे लूटने की योजना बनायी. पहले उन्होंने दो से तीन दिन तक उक्त फायनांस कर्मी का रेकी किया. उसके बाद 09 जनवरी को घटना को अंजाम दिया.













