


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में मंगलवार को सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. इस कार्यशाला में जिला परिवहन पदाधिकारी सहित विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे.

विद्यालय के प्राचार्य अमृत रंजन ने अपने स्वागत भाषण से कार्यशाला का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा हर किसी की नैतिक जिम्मेदारी है. जिसपर अमल करना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है. परिवहन विभाग से पहुंचे अतिथियों ने “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” विषय पर अपनी-अपनी संक्षिप्त अभिव्यक्ति दी.

उन्होंने स्कूली बच्चों से यातायात नियमों की जानकारी दी. साथ ही उसे पालन करने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि बाइक चालक और सवार व्यक्ति को निश्चित रूप से हेलमेट का प्रयोग और चार-चक्का वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.


कार्यशाला का समापन पूर्व प्राचार्य डा एसके अहमद ने अपने धन्यवाद ज्ञापन से किया. कार्यशाला का संचालन वरीय शिक्षक अनिल कुमार वर्मा एवं शंकर मिश्रा संयुक्त रूप से कर रहे थे. मौके पर अवर जिला परिवहन पदाधिकारी गौरव लाल, प्रवर्तन अवर निरीक्षक शिव कुमार, मोटरयान निरीक्षक विक्रांत विक्रम, उत्तम साह, कोमल कुमारी के साथ विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा एसके अहमद एवं शिक्षकगण उपस्थित थे.














