


मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
बिहार पुलिस सेवा के 30 प्रशिक्षयमान पुलिस उपाधीक्षकों की विभिन्न जिलों में पोस्टिंग की गई है. जिसमें दरभंगा में तैनात प्रशिक्षयमान पुलिस उपाधीक्षक आशीष राज को समस्तीपुर में यातायात का डीएसपी बनाया गया है. वहीं समस्तीपुर में प्रशिक्षयमान डीएसपी स्वाति कृष्णा को आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में पदस्थापित किया गया है. स्वाति कृष्णा वर्तमान में मुफस्सिल थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित थीं. जबकि राघवेंद्र मणि त्रिपाठी को बक्सर जिले में यातायात का डीएसपी बनाया गया है.

देखें पूरी लिस्ट, किसकी कहां हुई पोस्टिंग :









Author: Mithila Public News
Post Views: 720










