


मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
गृह विभाग ने पुलिस निरीक्षकों के प्रमोशन लिस्ट पर मोहर लगा दी है. सूबे के 163 (पुलिस निरीक्षक) इंस्पेक्टर को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) में प्रोन्नति दी गयी है. जिसमें समस्तीपुर के दो पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार एवं कृष्ण प्रसाद भी शामिल हैं. इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा वर्तमान में पटोरी थानाध्यक्ष एवं कृष्ण प्रसाद साइबर थाना में अपर थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित हैं.

इनके अलावा दरभंगा के लहेरियासराय थानाध्यक्ष कुमार कृति भी पुलिस उपाधीक्षक बन गए हैं. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसमें कहा गया है कि अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत पुलिस निरीक्षक एवं समकक्ष कोटि के उक्त पदाधिकारियों को पुलिस उपाधीक्षक (मूल कोटि) के वेतनमान में स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार दिया जाता है.

यहां देखें प्रमोशन की पूरी लिस्ट :




















