समस्तीपुर में डॉ एमके अजय ने किया स्पाइन का जटिल ऑपरेशन, मरीज को मिली नई जिंदगी

ठीक होने के बाद फाइनल चेकअप के लिए पहुंची मरीज


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।

शहर के आदर्शनगर मोड़ पर स्थित चर्चित हड्डी अस्पताल ‘शीर्षक ट्रॉमा एंड स्पाइन केयर सेंटर’ में एक बार फिर स्पाइन के एक जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया गया है. समस्तीपुर के जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एमके अजय ने इस ऑपरेशन को किया है. जिससे एक मरीज को दर्द से सिर्फ मुक्ति ही नहीं मिली, उसे तो लग रहा है कि उसे नई जिंदगी मिल गयी है. डॉ एमके अजय ने दर्द से परेशान खानपुर के श्रवण साह की पत्नी बेबी कुमारी का समय पर डिसेक्टोमी सर्जरी करके उसे नया जीवन दिया है.

बेबी पिछले करीब पांच साल से दर्द से परेशान थी. परिवार के लोग उनके इलाज के लिए इधर उधर भटक रहे थे. उनकी समस्या को लेकर कई डॉक्टरों से मुलाकात की. लेकिन दवा चलने के बावजूद दर्द में राहत नहीं मिली. डॉक्टरों ने ऑपरेशन का सलाह दिया. लेकिन ऑपरेशन की जटिलता को लेकर उन्हें डर लगा हुआ था. इसी बीच उसके सगे संबंधियों ने समस्तीपुर के प्रख्यात हड्डी जोड़ एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ एमके अजय के बारे में उसे जानकारी दी.

जिसके बाद उन्होंने मरीज को आदर्शनगर मोड़ पर स्थित शीर्षक ट्रॉमा एंड स्पाइन केयर सेंटर में भर्ती कराया. डॉ एमके अजय ने मरीज का एमआरआई जांच कराया तो डिस्क प्रोलेप्स की बीमारी सामने आई. इसके बाद पिछले महीने उसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के मात्र 10 दिनों बाद ही उसे परेशानी से लगभग मुक्ति मिल गयी. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह घर चली गयी. बीमारी से मुक्ति मिलने के बाद बेबी कुमारी काफी उत्साहित हैं.

जब वो पूरी तरह से ठीक होकर रूटीन चेकअप के लिए शीर्षक ट्रामा सेंटर पर पहुंची तो उन्होंने कहा कि इस परेशानी को लेकर कई सालों से परेशान थी. कई जगहों पर चिकित्सकों से इलाज करायी, लेकिन परेशानी ठीक होने के बजाय लगातार बढ़ती ही चली गई. कमर एवं पैर में असहनीय दर्द हो रहा था. पैर से ताकत ही खत्म हो चुका था. लेकिन डॉक्टर ने ऑपरेशन करके उन्हें नया जीवन दे दिया है. अब वह पूरी तरह से ठीक है.

इस ऑपरेशन को लेकर डॉ एमके अजय ने बताया कि इस मरीज को डिस्क प्रोलैप्स की बीमारी थी. रीढ़ की हड्डी के बीच का नस दब गया था. जिस कारण से मरीज को असहनीय दर्द हो रहा था. लेकिन डिसेक्टोमी सर्जरी के बाद वह पूरी तरह से ठीक हो चुका है. उसे बीमारी से मुक्ति मिल गयी है. यहां बता दें कि डॉ एमके अजय समस्तीपुर में अबतक सैकड़ों गंभीर ऑपरेशन को सफल बना चुके हैं.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!