

मिथिला पब्लिक न्यूज, डेस्क ।
चुनाव को लेकर बिहार में तबादलों का दौर जारी है. इस क्रम में बिहार प्रशासनिक सेवा के भी 158 अधिकारियों का विभिन्न जिलों में स्थानांतरण किया गया है. साथ ही जिन पदाधिकारियों का पदस्थापन जिला पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर किया गया है, उनकी सेवा अगले आदेश तक पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना को सौंपी गयी है. दरभंगा के वरीय उप समाहर्ता पुष्पिता झा को समस्तीपुर में वरीय उप समाहर्ता के रूप में पदस्थापित किया गया है.

जबकि समस्तीपुर में पदस्थापित परिक्षयमान वरीय उप समाहर्ता निलेश कुमार को पटना का वरीय उप समाहर्ता बनाया गया है. वहीं पटोरी के अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी आनंद कुमार को सिवान का वरीय उप समाहर्ता बनाया गया है. मधुबनी के वरीय उप समाहर्ता नलिनी कुमारी को समस्तीपुर सदर का अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि समस्तीपुर में पदस्थापित परिक्षयमान वरीय उप समाहर्ता को समस्तीपुर का ही वरीय उप समाहर्त्ता बनाया गया है.

नीचे देखें पूरी लिस्ट किसकी कहां हुई है पोस्टिंग :






























