


मिथिला पब्लिक न्यूज़, डेस्क ।
समस्तीपुर के कुख्यात सुपारी किलर इनामी अपराधी मो.चांद को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार उसे कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है. चांद की समस्तीपुर पुलिस आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में तलाश कर रही थी. उस पर विभाग ने दो लाख रुपये का इनाम भी रख रखा था. समस्तीपुर पुलिस के लिए यह सूचना काफी शुकुन भरा है. कुख्यात सुपारी किलर मो.चांद समस्तीपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था.

चार मई 2021 को मो. चांद रोसड़ा स्थित डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. सेंटर के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी थी. बाद में सेंटर में भर्ती अन्य कैदियों ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी हुई थी. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी हाथ पैर मारी, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी.

यहां बता दें कि कुख्यात शुपारी किलर मो चांद शहर के बंगाली टोला का रहने वाला है. 28 अप्रैल 2021 को तत्कालीन सदर डीएसपी प्रितिश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी ने हथियार के साथ उसे मथुरापुर से गिरफ्तार किया था. इसने मनमोहन झा हत्याकांड, वकील हत्याकांड सहित कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की थी. साथ ही प्रोपर्टी डीलर सौरभ व गौरव मोहन की हत्या के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी लेने की बात भी कही थी.

2021 में काफी दिनों के बाद पकड़ा गया था चांद :
कुख्यात मो चांद की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. खासकर वर्ष 2020 में हुए मनमोहन झा हत्याकांड के बाद इसकी गिरफ्तारी के लिये तत्कालीन सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. तकनीकि एवं मानवीय आसूचना के आधार पर पुलिस ने काफी छापामारी भी की थी. बाद में मथुरापुर के झिल्ली चौक से गिरफ्तार किया था.

कई हत्याकांड में था शामिल :
पुलिस सूत्रों के अनुसार मो. चांद कई हत्याकांड में शामिल था. इसने नगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा चौक पर हुए मनमोहन झा हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार भी की थी. इसके अलावा करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसने प्रोपर्टी डीलर गौरव एवं सौरभ मोहन की हत्या के लिए 5 लाख रूपया की सुपारी भी ली थी. जिसके बाद मोहनपुर में डीपीएस पब्लिक स्कूल पर सौरभ मोहन पर हमला भी किया था. जिसमें सौरभ तो बच गया था लेकिन उसके चालक की मौत हो गई थी. इसके अलावा सुपारी लेकर इसने शहर के टुनटुनिया गुमटी पर एक वकील की हत्या भी कर दी थी.

वर्ष 2021 में गिरफ्तारी के समय था कोविड पॉजिटिव :
वर्ष 2021 में गिरफ्तारी के समय वह कोरोना पॉजिटिव था. जिस वजह से रोसड़ा जेल प्रशासन ने उसे लेने से मना कर दिया था. इसके बाद पुलिस केंद्र के पुलिसकर्मियों की अभिरक्षा में उसे डीसीएचसी रोसड़ा में भर्ती कराया गया था. जहां से वह खिड़की से बेडसीट के सहारे कूदकर फरार हो गया था. इस घटना में सुरक्षात्मक प्रबंध में लापरवाही बरते जाने की बात भी सामने आयी थी. लेकिन किसी पुलिसकर्मी पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी. हालांकि फरार हो जाने के मामले में उसके विरुद्ध रोसड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गयी थी.












