


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के दलसिंहसराय में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. जहां गिट्टी लदी ट्रक गुल्ला टूट जाने से बीच सड़क पर ही पलट गयी. इस घटना में बगल से गुजर रहे बाइक सवार की गिट्टी के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित भीड़ ने जमकर बबाल काटा. भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस के वाहन में भी तोड़फोड़ की.

इसके बाद 3 जेसीबी की मदद से ट्रक के नीचे दबे लाशों को निकाला गया. लाश निकलने के बाद आक्रोशित भीड़ ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में आग लगा दी. बाद में घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

घटना गुरुवार को दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय-विद्यापति नगर पथ पर सरदारगंज मोहल्ला में मुख्य सड़क पर हुई है. बताया जाता है कि उक्त ट्रक पर क्षमता से अधिक गिट्टी लोड की गई थी. सरदारगंज में मुख्य सड़क पर अचानक ट्रक का गुल्ला टूट गया. दुर्भाग्यवश घटना के समय ट्रक के बगल से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति गुजर रहा था. दोनों ट्रक के नीचे दब गया. एक व्यक्ति का आधा शरीर और दूसरे का पूरा शरीर ट्रक के नीचे दबा हुआ था.


घटना की सूचना मिलते ही दलसिंहसराय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा. भीड़ ने राहत कार्य में देरी होते देख पुलिस वाहन में ही तोड़फोड़ शुरू कर दी. बाद में स्थानीय लोगों एवं तीन जेसीबी की मदद से ट्रक से गिट्टी निकलवाकर उसके नीचे दबे व्यक्ति को बाहर निकाला गया.

मृतकों की पहचान बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के समसीपुर निवासी पाँचू राय और उसके भतीजे गोपाल राय के रूप में की गयी है. बताया जाया है कि दोनों दलसिंहसराय के सरदारगंज स्थित गैराज में अपने ट्रेक्टर को ठीक करवाने के लिए आये थे. वे बाजार से ट्रेक्टर का पार्ट्स लेकर फिर से गैराज वापस जा रहे थे. इसी दौरान गिट्टी लदी ट्रक उनपर पलट गयी.













