

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के टेंट संचालकों ने लोकसभा चुनाव को लेकर टेंट व बिजली के लिए निकाली गई निविदा पर सवाल उठाया है. टेंट संचालकों ने कहा है कि निविदा प्रक्रिया में वृहत पैमाने पर धांधली बरती गई है. इसको लेकर टेंट संचालकों ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत भी की है. साथ ही इसकी प्रतिलिपि मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भी भेजी गई है.

इसमें कहा गया है कि लोक सभा चुनाव 2024 के लिए टेंट व बिजली के लिए जो निविदा की प्रक्रिया अपनाई गई है वह पक्षपातपूर्ण है. जिले की निविदा को एनआईसी के वेबसाइट पर नहीं डाला गया और ना ही निविदा खोलने की प्रक्रिया का वीडियोग्राफी ही कराया गया. निविदा से सम्बंधित कागजात को लेकर भी दोहरी नीति अपनाई गई है.

इतना ही नहीं ब्लैक लिस्टेड कम्पनी को काम दिया गया. शिकायत में कहा गया है कि जिस कम्पनी को काम दिया गया है, उसपर 2020 के विधानसभा चुनाव में गया, कैमूर एवं पटना जिले में वृहत पैमाने पर धांधली बरतने का आरोप लगा था. साथ ही इस निविदा में एक भी स्थानीय एजेंसी को शामिल नहीं किये जाने का भी आरोप लगाया गया है.












