

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर में बदमाशों का मनोबल सातवें आसमान पर है. बात बात पर गोली चला देना तो जैसे आम बात हो गयी है. अब तो चाय दुकान पर भी धौंस जमाने के लिए ये पिस्टल निकाल कर बेवजह फायरिंग शुरू कर देते हैं. गुरुवार की देर शाम कुछ ऐसी ही घटना शहर से सटे मथुरापुर घाट पर देखने को मिली है.

जहां दो युवक एक चाय दुकान पर चाय-सिगरेट पीने के दौरान दो राउंड की. लेकिन संयोग से घटनास्थल के समीप खड़ी पुलिस की नजर बदमाशों पर पड़ गयी. पुलिस को देखते ही एक युवक भाग खड़ा हुआ, जबकि दूसरे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गए युवक को पुलिस अपने साथ थाने पर ले गयी है.

जहां उससे पूछताछ की जा रही है. यहां बता दें कि इन दिनों जिला मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में काफी संख्या में चाय की दुकानें खुली हैं. जहां चाय के आड़ में नशे की पुरियों की धड़ल्ले से विक्री हो रही है. यहां खासकर सिगरेट में नशीला पदार्थ भरकर युवा नशे का सेवन करते देखे जा सकते हैं.













