समस्तीपुर रेल मंडल को मिले 1970.49 करोड़ रुपए, नई रेल लाइन परियोजना पर सबसे अधिक 312 करोड़ होंगे खर्च

प्रेस को सम्बोधित करते डीआरएम समस्तीपुर


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1970. 49 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है. रेलवे ने इसको लेकर शुक्रवार को पिंकबुक जारी किया है. इस राशि को समस्तीपुर रेल मंडल में चल रही नई रेल लाइन परियोजना, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन, परिवहन, पुल निर्माण, सिग्नलिंग एवं यात्री सुविधाओं व अन्य योजनाओं पर खर्च किया जायेगा. सबसे अधिक राशि (312 करोड़) नई रेल लाइन परियोजना पर खर्च की जायेगी.

समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समस्तीपुर मंडल के अमृत स्टेशनों के साथ ही बुनियादी संरचना को बेहतर करने में इस फण्ड का इस्तेमाल होगा. मंडल में जारी दोहरीकरण के लिए 305 करोड़, नई रेल लाइन परियोजना के लिए 312 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 205 करोड़, रेल पथ के नवीकरण के लिए 40.05 करोड़, उपोक्ता सुविधा के लिए 85.78 करोड़, सड़क संरक्षा कार्य के लिए 12.10 करोड़, सिंगनल व दूरसंचार के लिए 20 करोड़ और यातायात सुविधा के लिए 4.20 करोड़ रुपए का आवंटित किये गए हैं.

कोसी ब्रिज के विकास के लिए 18 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा मिथिलांचल के ड्रीम प्रोजेक्ट सकरी-हसनपुर के लिए भी 56 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं. इसके साथ ही खगड़िया-कुशेश्वरस्थान (44किमी) के लिए 6 करोड़, दरभंगा-कुशेश्वरस्थान (70.14 किमी) के लिए 50 करोड़, मोतिहारी-सीतामढ़ी (76.7 किमी) के लिए 50 करोड़, अररिया-सुपौल (92 किमी) के लिए 122 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है.

घाटे में रहा पूर्व मध्य रेलवे, कम मिला आवंटन :

यहां बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारतीय रेल के लिए 2.52 लाख करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. जो पिछले वित्तीय वर्ष के बजट में आवंटित राशि से अधिक है. लेकिन पूर्व मध्य रेलवे पर इस इस बजट (2024-25) में विशेष ध्यान नहीं दिया गया है. तभी तो पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 3 हजार करोड़ रुपये कम आवंटित किए गए हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में जहां पूर्व मध्य रेलवे के लिए 13846.17 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे, वहीं इस वित्तीय वर्ष में मात्र 10754 करोड़ रूपए ही आवंटित किये गए हैं.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!