समस्तीपुर में हुई चोरी की घटना का मात्र 72 घंटे में उद्भेदन, चोरी के जेवरात सहित दो गिरफ्तार


मिथिला पब्लिक न्यूज, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर की बंगरा थाना पुलिस ने मात्र 72 घंटे के अंदर चोरी की घटना का उद्भेदन किया है. एएसपी सह सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में बंगरा थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम को यह सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने इस घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी निवासी राकेश साह के पुत्र राजा कुमार एवं अरविंद सहनी के पुत्र श्रवण सहनी के रूप में की गई है. जिनके पास से चोरी के जेवरात एवं अन्य सामान भी बरामद किये गए हैं.


शनिवार को एएसपी संजय कुमार पांडेय ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने घटना को लेकर बताया कि 30 जनवरी की रात बंगरा थाना के कोठिया स्थित शाकीना खातून के घर में चोरी की घटना हुई थी. घर में लोगों के नहीं होने के कारण बदमाशों ने उसके घर का ताला तोड़कर ज्वेलरी एवं इनवर्टर बैट्री आदि चोरी कर ली थी.

घटना के बाद उनके नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई थी. पुलिस टीम ने मानवीय आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया.
जिनके निशानदेही पर चोरी गया दो जोड़ा चांदी का पायल, एक ब्रासलेट, दो अंगूठी समेत घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया.

अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे पूर्व में भी उजियारपुर थाना से चोरी की एक केस में जेल गये थे. वे बंद पड़े घरों को ही अपना निशाना बनाते थे. हाल में जब राजा अपने ससुराल कोठिया आया था और अपनी मोटरसाईकिल से गांव में घुमकर बंद पड़े घरों को देख रहा था. इसी दौरान मुस्लिम मुहल्ला में एक बंद घर पर नजर गयी. जिसका दो-तीन दिन रेकी किया.

इसके बाद वह अपने साथी श्रवण के साथ ससुराल कोठिया आया. इसके बाद दोनों ने उक्त घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वे उजियारपुर चले गए थे. जब ये ज्वेलरी को बेचने की फिराक में थे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एएसपी ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी एवं उनकी टीम ने काफी बेहतर काम किया है. छापेमारी दल में सबइंस्पेक्टर अख्तर अंसारी, सिपाही दीपक कुमार एवं कन्हैया कुमार शामिल थे.

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!