


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के उजियारपुर में एक युवती की लाश मिली है। लाश की स्थिति एवं घटनास्थल को देखने से प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है। युवती की लाश उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजिरपुर गांव के बाबू पोखर चौक के पास शनिवार की दोपहर मिली है।

अज्ञात युवती की लाश मिलने के बाद आसपास के ईलाके में सनसनी फैल गयी। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जूट गयी। स्थानीय लोगों ने मृत युवती की पहचान करने का पूरा प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पायी। बाद में घटना की सुचना पर पहुंची उजियारपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

युवती के साथ दुष्कर्म की घटना होने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। कयास लगाया जा रहा है कि युवती की किसी अन्यत्र जगह पर हत्या कर शव को उजियारपुर थाना क्षेत्र में लाकर फेंक दिया गया है। उधर, पुलिस ने युवती की लाश को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा है। मौत के कारणों की जांच के लिए उसका भेसरा भी प्रिजर्व किया गया है।














