इंस्पेक्टर धनंजय कुमार बने साइबर सेल के अपर थानाध्यक्ष, नवपदस्थापित 10 इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
पुलिस महकमे में तबादलों के बाद शुरू हुए पोस्टिंग के दौर के तीसरे चरण में नवपदस्थापित 10 इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग की गयी है। उन्हें जिले के विभिन्न अंचलों एवं शाखाओं में पदस्थापित किया गया है। समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने बुधवार की देर रात इसका लिस्ट जारी किया है। ये सभी ऐसे पुलिस पदाधिकारी हैं, जिनका दूसरे जिलों से समस्तीपुर स्थानांतरण हुआ था। ये पुलिस केंद्र में योगदान देने के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे।


देखें पूरी लिस्ट किनको कहा भेजा गया :

इससे पूर्व दूसरे चरण में 5 थानाध्यक्षों की हुई थी पोस्टिंग :

पहले चरण में 14 थानाध्यक्षों की हुई थी पोस्टिंग :

पहले चरण में जिले के 14 थानों में थानाध्यक्षों की पोस्टिंग की गई थी। जिसमें सबइंस्पेक्टर शनि कुमार मौसम को ताजपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद पुअनि राजन कुमार -01 को कल्याणपुर थानाध्यक्ष बनाया गया था। डीआईयू शाखा के सब इंस्पेक्टर फैजुल अंसारी को मुसरीघरारी थानाध्यक्ष वहीं पुअनि अशोक कुमार को हलइ ओपी का ओपी अध्यक्ष एवं पुअनि राहुल कुमार को पूसा का थानाध्यक्ष बनाया गया था। इसके अलावा महिला थाना की अपर थानाध्यक्ष सबइंस्पेक्टर पुतुल कुमारी को महिला थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि मुफस्सिल थाना के अपर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप को विभूतिपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया था।

पटोरी के अपर थानाध्यक्ष संतोष यादव को अंगारघाट का थानाध्यक्ष बनाया गया था। दलसिंहसराय की सबइंस्पेक्टर मंजुला मिश्रा को घाटहो ओपी का अध्यक्ष बनाया गया। सिंघिया थाना के अपर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को अब सिंघिया में थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मुफस्सिल थाना के सबइंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह को मथुरापुर ओपी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया था। उजियारपुर में पदस्थापित सबइंस्पेक्टर शकील अहमद को वैनी ओपी का ओपी अध्यक्ष बनाया गया, जबकि पुलिस केन्द्र में तैनात सबइंस्पेक्टर अजीत त्रिवेदी को मोहनपुर ओपी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। सरायरंजन थाना के सबइंस्पेक्टर जवाहरलाल राम को बिथान का थानाध्यक्ष बनाया गया था।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!