समस्तीपुर के बर्तन कारोबारी सह ‘आप’ नेता के घर से लाखों की चोरी


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
वारिसनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के सामान चोरी कर ली है। वह मकान समस्तीपुर के चर्चित बर्तन कारोबारी आलीशान क्रॉकरी के संचालक एवं आम आदमी पार्टी के नेता नेयाज अहमद सिद्दिकी का बताया जाता है। जो कुछ दिनों से बंद पड़ा था।

बुधवार की सुबह उनके पड़ोसी ने मेन गेट का ताला टूटा हुआ देख कर उन्हें इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद लोगों ने घर में जाकर देखा तो सभी दंग रह गए। पूरे मकान में इधर उधर समान बिखरा पड़ा था। घर की स्थिति देख ऐसा लग रहा था कि चोरों ने बड़े इत्मीनान से इस घटना को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंचे व्यवसायी नेयाज ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।

बुधवार की देर शाम पहुंचे स्थानीय थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का जायजा लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। कयास लगाया जाता है कि बदमाश मकान के मेन गेट पर लगे ताले को तोड़कर मकान के अंदर घुसे होंगे। गोदरेज और बक्से का लॉक टूटा हुआ था। आभूषण और कई कीमती सामान गायब थे। कमरे में सभी सामान इधर-उधर बिखड़ा पड़ा था।

गृहस्वामी नेयाज के अनुसार वे परिवार के साथ समस्तीपुर में रहते हैं। वे कुछ दिनों के अंतराल पर गांव आते जाते रहते हैं। बुधवार की सुबह उनके चचेरे भाई ने मकान के मेन गेट का ताला टूटा देखा तो उन्हें घटना की सूचना दी।  हालांकि चोरी गये सामानों के कीमत का आंकलन अभी नहीं किया जा सका है, लेकिन गोदरेज में रखे पिता के डेढ़ लाख रुपए नगद एवं उनकी मां के कुछ गहने-जेवरात जो करीब तीन लाख रुपये मूल्य के आसपास के होंगे, वे गायब हैं। चोरी गये अन्य सामानों का आंकलन किया जा रहा है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!