

मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में गिने जाने वाले जेपी सेंट्रल स्कूल के एक और नये शाखा का उद्घाटन 11 फरवरी को समारोहपूर्वक किया जायेगा। उदघाटन समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस नये शाखा का निर्माण खानपुर प्रखंड के इलमासनगर पेट्रोल पंप के समीप किया गया है।

संस्थान के निदेशक महेश कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि खानपुर के प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी फीता काटकर इस शाखा का उदघाटन करेंगे। स्कूल में उदघाटन के साथ ही नामांकन भी शुरू हो जायेगी। फिलहाल इस विद्यालय में नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है।

निदेशक महेश कुमार ने नामांकन कराने वाले बच्चों के लिए एक विशेष ऑफर भी दिया है। उदघाटन से लेकर सरस्वती पूजा तक इस विद्यालय में नामांकन कराने वाले बच्चों का नामांकन फ्री होगा। यानी सरस्वती पूजा तक नामांकन फी नहीं ली जायेगी।

जेपी सेंट्रल स्कूल सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित नई शिक्षा नीति के सभी मानदंडों को पूरा करते हुए अपनी एक विशेष पहचान बना रखी है। इस विद्यालय की व्यवस्था मध्यमवर्गीय परिवार के अभिभावकों को काफी भा रहा है। सभी मार्गों पर वाहन की सुविधा भी दी जा रही है। मथुरापुरघाट स्थित जेपी सेंट्रल स्कूल के मुख्य शाखा में छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छत्रावास की व्यवस्था, खेल-कूद तथा अतिरिक्त शैक्षणिक एक्टिविटीज की भी व्यवस्था की गयी है।















