


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर पुलिस ने मोहिउद्दीननगर डकैती कांड के एक और वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया अपराधी मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के धरमपुर वार्ड 10 के डब्लू सिंह उर्फ महेश सिंह का पुत्र विक्रम कुमार सिंह बताया जाता है। इसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और आधा दर्जन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। शनिवार को पटोरी डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर की रात में महमदीपुर निवासी राम कुमार चौधरी के घर में डकैती की घटना हुई थी। 12 से 13 की संख्या में अपराधियों ने घर में घुसकर गृहस्वामी एवं उनके परिवार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया था। इसके बाद हथियार का भय दिखाकर बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। अपराधियों ने उस घर से करीब ढाई लाख रुपए नगद और करीब आठ लाख रुपए के जेवरात लूट लिया था।

डीएसपी के अनुसार डकैती की घटना दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था। इस घटना का सफल उद्भेदन करते हुए पूर्व में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य फरार अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर विक्रम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अपराधी ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है। छापेमारी दल में मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद, अपर थानाध्यक्ष सोनू कुमार, पु.अ.नि. पंकज कुमार,सुमंत कुमार, सिपाही लक्ष्मण कुमार, राकेश कुमार, सोनालाल पंडित एवं फैसल आलम आदि शामिल थे। यहां बता दें कि पुलिस ने इस घटना में पूर्व में भी आधा दर्जन संदिग्धों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।















