इलमासनगर में खुला जेपी सेंट्रल स्कूल का चतुर्थ शाखा, प्रखंड प्रमुख ने किया उदघाटन


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में गिने जाने वाले जेपी सेंट्रल स्कूल के चतुर्थ शाखा का रविवार को इलमासनगर में समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे खानपुर प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी एवं पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विद्यालय का उदघाटन किया। सर्वप्रथम जेपी सेंट्रल स्कूल के पूर्व प्राचार्य दिलीप कुमार ठाकुर ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ माता सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उदघाटन समारोह का शुभारंभ किया।

उदघाटन के उपरांत विद्यालय के निदेशक महेश कुमार ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप मुझे बच्चे दें मैं आपको एक आदर्श नागरिक दूंगा। बच्चों के सर्वांगीण विकास को लक्ष्य बनाते हुए इस शाखा को खोला गया है। जहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति में वर्णित सतत मूल्यांकन पद्धति से आधुनिक परिपेक्ष्य में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से शिक्षा प्रदान की जायेगी। वहीं पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के पूर्व के रिकॉर्ड और उससे जुड़ी अपनी यादें साझा की।

वहीं प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी ने विद्यालय के संस्थापक को शिक्षा के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन जेपी सेंट्रल स्कूल मथुरापुरघाट के पूर्व प्राचार्य दिलीप कुमार ठाकुर कर रहे थे। मौके पर समाजसेवी सह पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान, जेपी सेंट्रल स्कूल जितवारपुर शाखा के प्राचार्य रामबाबू राय, प्रो.केएम यादव, आशीष राज, अजय कुमार सहित काफी संख्या में अभिभावक एवं स्कूल के शिक्षकगण मौजूद थे।

स्कूल में उदघाटन के साथ ही नामांकन भी शुरू हो गयी है। निदेशक महेश कुमार ने नामांकन कराने वाले बच्चों के लिए सरस्वती पूजा तक नामांकन शुल्क फ्री कर दिया है। सरस्वती पूजा तक नामांकन फी नहीं ली जायेगी।
यहां बता दें कि जेपी सेंट्रल स्कूल सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित नई शिक्षा नीति के सभी मानदंडों को पूरा करते हुए अपनी एक  विशेष पहचान बना रखी है। इस विद्यालय की व्यवस्था मध्यमवर्गीय परिवार के अभिभावकों को काफी भा रहा है। सभी मार्गों पर वाहन की सुविधा भी दी जा रही है। मथुरापुरघाट स्थित जेपी सेंट्रल स्कूल के मुख्य शाखा में छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छत्रावास की व्यवस्था, खेल-कूद तथा अतिरिक्त शैक्षणिक एक्टिविटीज की भी व्यवस्था की गयी है।

Leave a Comment

Read More

error: Content is protected !!