


मिथिला पब्लिक न्यूज़, समस्तीपुर ।
समस्तीपुर में मंगलवार की सुबह बंगरा थाना क्षेत्र के रजवा में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। जहां मुर्गियाचक गैस गोदाम के समीप NH-28 पर टाटा सफारी एवं मालवाहक मैजिक के बीच भीषण टक्कर हो गयी। इस घटना में मालवाहक मैजिक पर बैठे दो मजदूर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।

टक्कर के बाद टाटा सफारी अनियंत्रित होकर NH किनारे गड्ढे में चली गई। बताया जाता है कि टाटा सफारी में दो व्यक्ति सवार थे। जिन्हें आंशिक चोटें आयी हैं। मैजिक पर सवार सभी घायलों को ईलाज के लिए तत्काल ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी का इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

उधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के पास शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया है। घटना की सुचना मिलते ही बंगरा थानाध्यक्ष मनिषा कुमारी एवं ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच में जुट गए हैं।

मृतक एवं सभी जख्मी चिकनौटा गांव के रहने वाले बताये जाते हैं। मृतक की पहचान चिकनौटा निवासी 50 वर्षीय प्रदीप साह एवं 60 वर्षीय रामवरण महतो के रूप में की गई है। जख्मियों की पहचान देवेंद्र साह, सुरेंद्र महतो एवं जितेंद्र राम के रूप में की गई है। जख्मी के अनुसार वे ताजपुर के सब्जी मंडी में आलू प्याज आदि बेचने जाते हैं। प्रतिदिन की भांति वे मालवाहक से जा रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रही सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर उनके मालवाहक को ठोकर मार दी।















